खाल खिंचवा लूँगा, मेरे काम करने का तरीका अलग है: कानूनगो

खाल खिंचवा लूँगा, मेरे काम करने का तरीका अलग है: कानूनगो

बदायूं जिले में अजीब तरह के हालात हैं। पुलिस का काम भी कानूनगो करने लगा है। एक युवक से कानूनगो ने यहाँ तक कह दिया कि सही से नहीं रहोगे तो, वह खाल खिंचवा लेगा। युवक और उसका परिवार कानूनगो की धमकी के चलते बेहद डरा-सहमा हुआ है।

दातागंज तहसील क्षेत्र में स्थित गढ़िया हरदो पट्टी निवासी संतोष कुमार का आरोप है कि उसके क्षेत्र के कानूनगो रूपक सक्सेना ने उसके मोबाइल पर फोन किया और धमकी देते हुए कहा कि तुम्हारी खाल खिंचवा लूँगा, मेरे काम करने का तरीका अलग है। कानूनगो ने सवाल किया कि तुम गाली-गलौच करते हो, दबंगई करते हो किसी से, इस पर पीड़ित ने मना कर दिया, इसके बावजूद दबंग कानूनगो ने पीड़ित को हड़काना बंद नहीं किया।

पीड़ित ने कहा कि वह भाजपा का सेक्टर प्रभारी है और रिकॉर्डिंग विधायक धर्मेन्द्र शाक्य “पप्पू भैया” को सुनवायेगा, इस पर भी कानूनगो का लहजा बदला नहीं, वह पीड़ित को निरंतर धमकाता रहा, इसके बाद दूसरे युवक ने फोन ले लिया तो, कानूनगो उससे भी बदतमीजी ही करता रहा।

उक्त घटना क्रम से यह तो सिद्ध हो ही जाता है कि कानूनगो स्वयं दबंग है और खुलेआम लोगों को धमका कर गुंडई कर रहा है। जमीनी विवादों में पुलिस कहती है कि वह कोई मदद नहीं करेगी, लेखपाल-कानूनगो को बुलवा लीजिये, उनके साथ शांति व्यवस्था के लिए तैनात रहेगी लेकिन, कानूनगो दोनों कार्य स्वयं ही कर रहा है, उसका काम सिर्फ नाप-जोख करने भर का है, कोई दबंगई दिखा रहा है तो, उसके बारे में वह उच्चाधिकारी के माध्यम से पुलिस को अवगत कराये लेकिन, रूपक सक्सेना नाम का कानूनगो स्वयं पुलिस का भी कार्य करता नजर आ रहा है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply