आमने-सामने की भिड़ंत में बाइक सवार दो भाईयों सहित चार की मौत

आमने-सामने की भिड़ंत में बाइक सवार दो भाईयों सहित चार की मौत

बदायूं जिले के लिए रविवार का दिन भयावह साबित हुआ। दो बाइकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में सगे भाईयों सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक किशोर और एक महिला गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने मृतकों के शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए हैं। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

भयावह हादसा रविवार को दोपहर 3 बजे के करीब उसहैत थाना क्षेत्र में अटेना पुल पर हुआ। फर्रुखाबाद जिले में स्थित थाना कंपिल क्षेत्र के गांव दूदेमई निवासी दयाशंकर (28) पुत्र रामदीन अपने बड़े भाई रामनरेश (52) और बेटा रंजीत को लेकर पटना देवकली मंदिर पर जल चढ़ाने के लिए आये थे, जहाँ से तीनों लोग बाइक पर सवार होकर घर वापस लौट रहे थे। फर्रुखाबाद जिले के थाना कंपिल क्षेत्र में ही स्थित गांव कटिया निवासी मुखीद (36) पुत्र रहीस आलम अफसाना (26) पत्नी केसर खां गाँव महमूद नगला थाना सिकंदरपुर वैश्य जिला कासगंज और एक अन्य महिला के साथ बाइक से कहीं जा रहा था।

चालक दयाशंकर और चालक मुखीद की बाइक पुल पर अनियंत्रित हो गईं और आमने-सामने से ही भिड़ गये, जिससे अफसाना, मुखीद, दयाशंकर और दूसरे राम नरेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। राम नरेश का बेटा रंजीत और दूसरी बाइक पर सवार एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे की सूचना पर थाना पुलिस ने मृतकों के शव प्राइवेट वाहन से लाकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए। ध्यान देने की बात यह है कि किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply