मेला ककोड़ा में बेचने को लाई गई अरुणाचल प्रदेश की शराब बरामद

मेला ककोड़ा में बेचने को लाई गई अरुणाचल प्रदेश की शराब बरामद

बदायूं जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने शराब तस्करों को एक बार फिर दबोच लिया है। डीसीएम और लग्जरी कार से अरुणाचल प्रदेश में निर्मित 550 पेटी शराब बरामद की गई है, साथ ही तीन तस्कर भी दबोच लिए गये हैं। शराब मेला ककोड़ा में बेचने के इरादे से लाई गई थी।

बताया जा रहा है कि उसहैत थाना प्रभारी राजीव कुमार को गुरुवार दोपहर के समय मुखबिर से सूचना मिली कि म्याऊं दिशा में डीसीएम और लग्जरी कार खड़ी हैं, जिनमें अवैध शराब है। एसओ ने दल-बल के साथ संबंधित स्थान पर छापा मारा तो, सूचना सही पाई गई। पुलिस ने लग्जरी कार और डीसीएम में सवार तीन तस्करों को दबोच लिया। पुलिस ने डीसीएम और कार में लदी शराब की गिनती कराई तो, अरुणाचल प्रदेश की 550 पेटी पाई गईं।

हिरासत में लिए गये अभियुक्तों के नाम पवन कुमार पुत्र दासराम निवासी कुटीपुर थाना खिदराबाद जनपद यमुना नगर (हरियाणा), अरविंद पुत्र घारम निवासी कस्बा म्याऊं थाना अलापुर और धर्मवीर पुत्र ओमप्रकाश निवासी रिजोला थाना उसहैत बताये जा रहे हैं। माना जा रहा है कि बड़े पैमाने पर अवैध शराब मेला ककोड़ा में बेचने को लाई गई थी।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply