बच्चों को बचाने के प्रयास में ट्रक पलटा, किशोर की मौत, जाम लगाया

बच्चों को बचाने के प्रयास में ट्रक पलटा, किशोर की मौत, जाम लगाया

बदायूं जिले में सड़क किनारे बसे गांवों में बच्चे सड़क पर दौड़ते रहते हैं, उन्हें अभिवावक रोकते और टोकते तक नहीं हैं। सड़क पर दौड़ रहे बच्चों को बचाने के चक्कर में एक ट्रक पलट गया, जिसके नीचे तमाम प्रयासों के बावजूद एक किशोर दब गया। सड़क पर आने से बच्चों को न रोकने वाले ग्रामीणों ने घटना के बाद रोड जाम कर दिया, जिससे काफी देर तक आवागमन नहीं हो सका। 

घटना उसावां थाना क्षेत्र की है। सेब से भरा ट्रक बदायूं दिशा से जा रहा था। गाँव बुधवा नगला में कई बच्चे सड़क पर दौड़ रहे थे, जिन्हें चालक ने बचाने का प्रयास किया। चालक बच्चों को तो बचाने में सफल हो गया, लेकिन 12 वर्ष का राजकुमार ट्रक की चपेट में गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बचाने और ब्रेक लगाने के कारण ट्रक भी पलट गया। ग्रामीणों ने चालक-परिचालक पकड़ लिए, जिनकी ग्रामीणों ने पिटाई भी लगाई। ग्रामीणों ने निरर्थक रोड जाम कर दिया, जिससे काफी देर तक यातायात ठप रहा। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक-परिचालक को ग्रामीणों से मुक्त करा कर अपनी हिरासत में ले लिया एवं शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है। यह भी बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे बसे गांवों में दबंगई से ब्रेकर बना रखे हैं एवं तमाम कार्य सड़क पर ही किये जा रहे हैं, जिससे हादसे होना स्वाभाविक ही हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply