परिवार को बंधक बना कर लाखों के गहने लूटने के बाद आसानी से फरार हो गये सशस्त्र बदमाश

परिवार को बंधक बना कर लाखों के गहने लूटने के बाद आसानी से फरार हो गये सशस्त्र बदमाश

बदायूं जिले में कानून व्यवस्था के हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। अपराध की दुनिया में डकैती विधा जान जोखिम में डालने वाली मानी जाती है, इसलिए बदमाश अब डकैती की वारदातों को अंजाम देने से बचते हैं पर, बदायूं में इस दौर में भी डकैती की वारदातें हो रही हैं, जो पुलिस को खुली चुनौती ही कही जायेंगी। बदमाश परिजनों को गंभीर रूप से घायल कर लाखों रूपये के गहने लूट कर आसानी से फरार हो गये।

जघन्य वारदात उझानी कोतवाली क्षेत्र के गाँव जजपुरा की है, यहाँ गल्ले का गोदाम है, जिसकी रखवाली के लिए एक पूरा परिवार रहता है। बताते हैं कि आधी रात के बाद सशस्त्र बदमाश आ धमके। आंगन में सो रहे परिजनों को कब्जे में लिया, इसके बाद उन्हें जान से मारने की धमकी देकर कमरा खुलवा लिया। बदमाशों ने परिजनों की बेरहमी से पिटाई की, जिनमें तीन लोगों की हालत गंभीर है। घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। बताते हैं कि परिवार में कुछ महीने पहले ही शादी हुई है, जिससे घर में गहने होने की जानकारी बदमाशों को थी। बदमाश लाखों रूपये कीमत के गहने लूट कर आसानी से फरार हो गये। पुलिस अभी तक बदमाशों का पता नहीं लगा पाई है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बताया जा रहा है।

एसएसपी संकल्प शर्मा का कहना है कि 30-35 हजार की लूट हुई है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बदमाशों को जल्दी पकड़ने का दावा किया है। यह भी बता दें कि जिले के साथ शहर में अपराधिक वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। कुंडल और चेन लूटने की वारदातें आम हो चली हैं। महिलायें सुबह-शाम घूमने की कल्पना से ही कांपने लगी हैं। बुधवार को जिला पंचायत वाली सड़क पर महिला के कुंडल लूट कर बदमाश आसानी से फरार हो गये थे। पुलिस मुकदमा दर्ज न कर बदमाशों का ही साथ देती आती है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply