अफसरों से सेटिंग होने के कारण कानून को ताक में रख कर कार्य करते रहे हैं कई इंस्पेक्टर

अफसरों से सेटिंग होने के कारण कानून को ताक में रख कर कार्य करते रहे हैं कई इंस्पेक्टर

बदायूं जिले में कई इंस्पेक्टर मनमानी करने के लिए कुख्यात हैं। भ्रष्टाचार के चलते अफसरों का खुला संरक्षण प्राप्त होने के कारण मनमानी करने वाले इंस्पेक्टर फजीहत के बावजूद कार्रवाई से बचते रहे हैं पर, अब हालात बदल गये हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा तेजतर्रार आईपीएस अफसर बताये जाते हैं, जो मनमानी स्वीकार नहीं कर पायेंगे और संज्ञान में आते ही त्वरित कड़ी कार्रवाई भी करेंगे।

एसएसपी संकल्प शर्मा से उम्मीद है कि वे थाने बिकने की टेंडर व्यवस्था खत्म कर देंगे

कोतवाल ओमकार सिंह की मनमानी के प्रकरण सामने आ रहे हैं। ओमकार सिंह उझानी से पहले सदर कोतवाल थे, इस दौरान न्यू आदर्श नगर कॉलोनी में दो लोगों के बीच कार के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था। एक युवती ने न्यायालय में मुकदमा दायर किया, जिस पर पुलिस से आख्या मांगी गई। पुलिस ने न्यायालय को 10 जनवरी को भेजी रिपोर्ट में कहा कि इस तरह की कोई घटना ही नहीं हुई है, इस रिपोर्ट के बाद पुलिस ने जितेन्द्र के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। अब जितेन्द्र ने न्यायालय में कोतवाल ओमकार सिंह, एसआई हरेन्द्र सिंह, सिपाही सोनी और एसएसपी के विरुद्ध मुकदमा दायर किया है।

इधर अब ओमकार सिंह उझानी के कोतवाल है, यहाँ के मोहल्ला बहादुरगंज में पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ। पत्नी ने आईजीआरएस पर शिकायत की, जिस पर पुलिस ने घटना से तीन दिन पहले ही कार्रवाई कर देने की बात कही है। महिला ने उच्चाधिकारियों से शिकायत कर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। बता दें कि ओमकार सिंह मनमानी करने के लिए कुख्यात बताये जाते हैं। यह भी बताया जाता है कि उन्हें नियमों के विरुद्ध कोतवाली प्रभारी बनाया गया है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply