एंटी भू-माफिया कानून बे-असर, तालाब की भूमि कब्जा कर बना लिया पेट्रोल पंप

एंटी भू-माफिया कानून बे-असर, तालाब की भूमि कब्जा कर बना लिया पेट्रोल पंप

बदायूं जिले में भू-माफिया हावी हैं। भू-माफियाओं पर कड़ा शिंकजा कसने को भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने एंटी भू-माफिया अभियान चलावाया, साथ ही एंटी भू-माफिया पोर्टल भी बनावाया लेकिन, शिकायतों के बावजूद स्थानीय पुलिस-प्रशासन कार्रवाई नहीं करता। युवक ने तालाब की जमीन कब्जाने की डीएम से शिकायत की है।

बिल्सी तहसील क्षेत्र के गाँव करनपुर में स्थित गाटा संख्या- 1778 तालाब की भूमि है। गाँव रम्पुरिया निवासी राज सिंह का आरोप है कि मनोज कुमार ने तालाब की जमीन कब्जा कर पेट्रोल पंप बना लिया है। राज सिंह ने तालाब की जमीन संबंधी साक्ष्यों के साथ डीएम कुमार प्रशांत से शिकायत की है। शिकायत में राज सिंह ने तालाब की जमीन को मुक्त कराते हुए मनोज कुमार के विरुद्ध एंटी भू-माफिया एक्ट के अंतर्गत त्वरित कड़ी कार्रवाई कराने की मांग की है। स्थानीय पुलिस-प्रशासन शिकायत पर क्या निर्णय लेगा, इस बारे में अभी कुछ भी कहना मुश्किल है लेकिन, इतना तय है कि प्रकरण डीएम कुमार प्रशांत तक पहुंच गया है तो, स्थानीय पुलिस-प्रशासन मामले को अब दबा नहीं पायेगा।

बता दें कि सरकारी जमीनों के साथ तालाबों को पूरी तरह कब्जा मुक्त करने का सरकार ने स्पष्ट आदेश दे रखा है। तालाबों के संबंध में उच्चतम न्यायालय का भी आदेश है कि निजी तालाबों को भी खत्म नहीं किया जा सकता लेकिन, स्थानीय पुलिस-प्रशासन से मिल कर भू-माफिया जिले भर में लगातार अवैध कब्जे कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों की तो बात ही छोड़िये, शहर के भी हालात दयनीय हैं। होटल कंट्री इन के संचालक ने बराबर में स्थित कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है लेकिन, तमाम शिकायतों के बावजूद आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply