कोहरा बढ़ने से सड़क पर निकलना दूभर, हादसे में एक की मौत

कोहरा बढ़ने से सड़क पर निकलना दूभर, हादसे में एक की मौत

बदायूं जिले में बुधवार को शीत लहर और कोहरे के चलते लोगों की जान पर बन आई। दिन भर हादसे होते रहे। हादसों में तमाम लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, वहीं एक युवक की मौत हो गई।

सुबह सहसवान कोतवाली क्षेत्र में टैंपो-पिकअप भिड़ गये, जिससे स्कूल जा रहे कई छात्र घायल हो गये। दोपहर के समय उसावां मार्ग पर रोडवेज बस ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दूर जा गिरा। बाइक सवार की हालत गंभीर बनी हुई है। उघैती थाना क्षेत्र में बाइक सवार मित्रों को अज्ञात वाहन कुचल गया, जिससे एक मित्र की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। बताते हैं कि उघैती थाना क्षेत्र के गाँव सिंडोला निवासी सुगर सिंह पुत्र सियाराम और फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के गाँव सिद्धपुर कैथोली निवासी बाबू सिंह पुत्र नन्हूं के बीच गहरी मित्रता है। बाबू मित्र सुगर सिंह के घर मिलने आया था।

बताते हैं कि दोनों मित्र बाइक से करनपुर गये थे, इसी बीच गाँव गदगाँव के निकट अज्ञात वाहन दोनों को कुचल गया। बताते हैं कि सुगर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बाबू सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है, उसे जिला अस्पताल से बरेली रेफर कर दिया गया है, इसके अलावा भी और कई स्थानों पर हादसे हुए हैं, जिनमें तमाम लोग घायल हुए हैं। ठंड और कोहरा अचानक बढ़ने से सड़क पर चलते समय लोगों की जान दांव पर लग गई है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply