दो महिलाओं की मौत के बाद हाईवे पर जाम, तोड़-फोड़, आगजनी

दो महिलाओं की मौत के बाद हाईवे पर जाम, तोड़-फोड़, आगजनी

बदायूं जिले में बुधवार का दिन मनहूस साबित हुआ। बाइक और ट्रक की टक्कर में दो महिलाओं की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने जाम लगा दिया। तोड़-फोड़ के साथ आगजनी की घटना भी हुई, जिससे काफी देर तक दहशत व अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

कस्बा सहसवान के मोहल्ला अकबराबाद निवासी भगवती पत्नी छंगे व अनीता पत्नी बुद्धसेन बाइक पर पीछे बैठ कर जा रही थीं तभी, गाँव मिचौना की मढ़ैया के निकट ट्रक से टक्कर हो गई, दोनों महिलाओं की मौत हो गई, जिससे भीड़ आक्रोशित हो उठी। भीड़ ने जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को शांत कर किसी तरह जाम खुलवाने में सफलता प्राप्त कर ली।

बताते हैं कि भीड़ ने बाद में शाहबाजपुर तिराहे पर जाम लगा दिया। भीड़ ने वाहनों में तोड़-फोड़ की एवं आगजनी की वारदात भी हुई। पुलिस ने आकर भीड़ पर काबू पा लिया लेकिन, काफी देर तक दहशत और अफरा-तफरी का माहौल रहा। यात्री डरे-सहमे नजर आये। दोनों शव की अंत्येष्टि न होने तक पुलिस को सतर्कता बरतनी होगी वरना, आक्रोशित भीड़ कुछ भी कर सकती है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply