इसरार को फंसाने को मोहकिन ने रच दी लूट की वारदात, गिरफ्तार

इसरार को फंसाने को मोहकिन ने रच दी लूट की वारदात, गिरफ्तार

बदायूं जिले में जघन्य आपराधिक वारदातें हो ही रही हैं, इस बीच फर्जी वारदातों का भी सिलसिला नहीं थम रहा है। असली वारदात में पुलिस कार्रवाई करने में भले ही देर कर दे लेकिन, फर्जी वारदात की सूचना देने वाले पर तत्काल कड़ी कार्रवाई कर दी। प्रकरण चर्चा का विषय बना हुआ है।

यूपी- 100 को 10 मई की सुबह करीब 5. 25 बजे मोबाइल नंबर- 7982880526 द्वारा मोहकिन अली पुत्र छोटे अली निवासी ग्राम पिपला थाना हजरतपुर हाल निवासी ग्राम थल्लिया नगला थाना मूसाझाग ने सूचना दी कि 1,70,000 रूपये व एक मोबाइल लूट लिया गया है। सूचना पर थानाध्यक्ष मूसाझाग पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँचे व पीआरवी भी मौके पर पहुँची तो, मोहकिन ने बताया कि मैं थल्लिया नगला से दातागंज जा रहा था कि मूसाझाग बाजार के पास में एक सफेद बोलेरो गाड़ी में सवार 6 बदमाशों ने रोका, जिसमें 4 लोग अपना मुँह बाँधे हुये थे। बोलेरो सवारों ने उससे गुलड़िया जाने का रास्ता पूछा तो, वह रास्ता बताने लगा, इस बीच बोलेरो सवार बदमाशों ने उसके ऊपर तमंचा तान दिया और 1,70,000 रुपया व मोबाइल लूट कर बदायूं की ओर भाग गये।

थानाध्यक्ष द्वारा गहनता से जाँच की गयी तो, जानकारी में आया कि मोहकिन अली का इसरार पुत्र नन्हें निवासी पिपला थाना हजरतपुर से पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा है तथा पूर्व में भी एक-दूसरे के विरुद्ध प्रार्थना पत्र देते रहे हैं, उसी विवाद को लेकर मोहकिन अली ने इसरार को लूट की झूठी सूचना मे फंसाना चाहा। पूछताछ के बाद मोहकिन ने भी यह बात स्वीकार कर ली है।

मोहकिन अली नोएडा में फेरी लगा कर व्यापार करता है। मोहकिन अली को लूट की झूठी सूचना देने व क्षेत्र मे अशांति फैलाने के कारण चालान धारा- 151, 107, 116 आईपीसी के अंतर्गत चालान कर दिया। पुलिस का कहना है कि इस तरह की झूठी सूचना देने वालों के विरूद्ध भविष्य में भी कठोर कार्रवाई की जायेगी।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply