पेड़ के सहारे घर में घुस गये डकैत, गहने व नकदी लूट कर हुए फरार

पेड़ के सहारे घर में घुस गये डकैत, गहने व नकदी लूट कर हुए फरार

बदायूं जिले में डकैत एक बार फिर सक्रिय हो गये हैं। डकैती की वारदातें बीस साल पहले की तरह ही होने लगी हैं। पुलिस खुलासा करती है पर, असली माल बरामद नहीं कर पाती, जिसका मतलब है कि असली बदमाश कार्रवाई से बच जाते हैं, इसीलिए वारदातें नहीं रुक पा रही हैं।

मूसाझाग थाना क्षेत्र के गाँव गिधौल में आनंद पाल किराना व्यापारी हैं। आनंद पाल अविवाहित हैं, उसने भतीजी और भतीजा गोद ले लिए हैं। भतीजी की शादी हो चुकी है। माँ और भतीजे के साथ आनंद पाल रहते हैं। बताते हैं कि आनंद पाल के मकान के पास पाकड़ का पेड़ है, जिस पर चढ़ कर आधा दर्जन से अधिक सशस्त्र बदमाश घर में घुस आये। बदमाशों ने आनंद पाल से चाबी लेकर घर खंगाल डाला, इस बीच आनंद पाल जोर से खांसने लगा तो, बदमाशों ने उसकी बेरहमी से मार भी लगाई।

बदमाशों ने डेढ़ लाख रूपये की कीमत के गहने और दस हजार रूपये कब्जे में ले लिए और फिर धमका कर आसानी से चले गये। बदमाशों के जाने के बाद पीड़ित ने बताया तो, गाँव में दहशत व्याप्त हो गई। पुलिस अभी तक जाँच में ही उलझी हुई है। पुलिस एक भी बदमाश को अभी तक पकड़ नहीं पाई है, जिससे क्षेत्र में भी दहशत फैलती जा रही है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply