गणेश चतुर्थी की तरह मोहर्रम भी आयोजित करो, दोनों पक्ष खुश

गणेश चतुर्थी की तरह मोहर्रम भी आयोजित करो, दोनों पक्ष खुश

बदायूं शहर में एक स्थान पर गणेश चतुर्थी का पर्व मनाने को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया था। नई परंपरा को लेकर आपत्ति दर्ज करा दी गई थी, जिससे पुलिस दोनों पक्षों के बीच फैसला कराने में जुट गई। कोतवाली पुलिस असफल साबित हुई लेकिन, सीओ सिटी के प्रयास से प्रकरण सुलझ गया।

पढ़ें: सार्वजनिक स्थान पर गणेश चतुर्थी का समारोह मनाने पर आपत्ति

सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चौधरी सराय में आबिद की चक्की के पास सार्वजनिक स्थान पर गणेश चतुर्थी मनाने को पंडाल लगाया गया है, इस जगह को लेकर हिंदू-मुस्लिम अपना-अपना दावा करते रहे हैं। गणेश चतुर्थी मनाने की पुलिस-प्रशासन से विधिवत अनुमति ली है लेकिन, मुस्लिम समाज के लोगों का कहना है कि गत वर्ष फैसला हुआ था, जिसमें दोनों पक्षों ने नई परंपरा न डालने पर सहमति जताई थी, इसलिए वे नई परंपरा नहीं पड़ने देंगे। बात पुलिस तक पहुंच गई तो, पुलिस दोनों पक्षों के बीच फैसला कराने में जुट गई पर, कोतवाली पुलिस फैसला कराने में नाकाम साबित हुई।

मामला बिगड़ने से पहले सीओ सिटी ने कमान संभाल ली। दोनों पक्षों के बीच देर रात सहमति बन गई। फैसले के अनुसार हिंदू अपने पर्व भव्यता से मनायेंगे, वहीं मुस्लिम भी मोहर्रम आदि आयोजित कर सकते हैं पर, मांसाहारी भोजन संबंधित स्थान पर नहीं बनेगा और न ही दोनों पक्षों में से कोई संबंधित स्थान पर स्थाई कब्जा करेगा।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply