नंबर कम आने से तनाव में था छात्र, गोली मार कर की आत्महत्या

बदायूं में सुबह अपने ही कमरे में बीएससी के छात्र की लाश मिली थी, जिसे हत्या माना जा रहा था लेकिन, पिता ने पुलिस के समक्ष कहा है कि उसका बेटा तनाव में था, इसीलिए उसने आत्महत्या कर ली।

उल्लेखनीय है कि सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लालपुल निवासी राकेश बाबू परचून की दुकान चलाते हैं, उनके दो घर हैं, उनका बेटा लखन बाबू बीआईएमटी में बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र था, वह नई बस्ती में स्थित दूसरे घर में सोता था। बताते हैं कि मंगलवार की रात को वह खाने के बाद सोने चला गया था लेकिन, सुबह नहीं आया तो, परिजनों ने जाकर देखा। कमरे के अंदर लखन की लाश पड़ी थी। सुबह बताया जा रहा था कि लखन की गोली मार कर हत्या की गई है।

घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो, पुलिस ने आनन-फानन में शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया, साथ ही पुलिस जाँच में जुट गई थी। फोरेंसिक टीम भी साक्ष्य जुटाने में लग गई थी, इस बीच एक छोटी बच्ची ने पुलिस को बताया कि लाश के पास तमंचा भी पड़ा था, जिसे पुलिस के आने से पहले हटा दिया गया था।

पुलिस ने पहले तमंचा बरामद किया, उसके बाद पुलिस ने अलग-अलग लोगों के बयान लिए तो, पिता ने पुलिस को सच बता दिया। पिता ने बताया है कि उसके बेटे के नंबर कम आये थे, जिसके बाद उसने स्क्रूनी कराई थी लेकिन, वह इसको लेकर बेहद तनाव में था, इसीलिए उसने तमंचे से गोली मार कर आत्महत्या कर ली। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

पढ़ें: बीआईएमटी में बीएससी कर रहे छात्र की हत्या, परिवार में कोहराम मचा

Leave a Reply