पीटते हुए दलितों को सड़क पर घुमाने वाले दबंग ब्राह्मणों पर मुकदमा, आरोपी फरार

पीटते हुए दलितों को सड़क पर घुमाने वाले दबंग ब्राह्मणों पर मुकदमा, आरोपी फरार

बदायूं जिले में दलितों के उत्पीड़न की जघन्य वारदात का मुकदमा दर्ज हो गया है। गौतम संदेश की खबर पर पुलिस मुख्यालय और एडीजी ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे, साथ ही एसएसपी स्वयं निगरानी कर रहे थे। हालाँकि अभी तक दबंग गिरफ्तार नहीं किये जा सके हैं, वहीं पीड़ित वर्ग सुरक्षा की भी मांग कर रहा है।

पढ़ें: दबंग ब्राहमणों का दलित वर्ग के लोगों पर कहर, गिरेबान पकड़ कर सड़क पर घुमाए

सनसनीखेज वारदात जरीफनगर क्षेत्र के गाँव भोयस में सोमवार की दोपहर में घटित हुई थी। मुकदमा वीरेश पुत्र सेवाराम की ओर से दर्ज कराया गया है। वीरेश ने राजीव नाम के युवक से 7000 रूपये में एमआई का एक मोबाइल खरीदा था, जिसके 3500 रूपये तत्काल दे दिए, शेष रूपये 15 दिन के अंदर देने का वायदा कर दिया। आरोप है कि निर्धारित समय पूरा होने से पहले ही राजीव रूपये मांगने आ गया, जिस पर उसने कह दिया कि समय पूरा होने से पहले रूपये दे दिए जायेंगे, उससे पहले रूपये नहीं मांगना चाहिए, इसी बात पर नोंक-झोंक होने लगी।

मामूली बात पर विवाद बढ़ता चला गया, जिसके बाद ब्राह्मण जाति के दबंग जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गालियाँ देने लगे। गालियों का विरोध किया तो, लाठी-डंडों से मारपीट करने लगे। दबंगों के कहर से दलित वर्ग के अन्य लोग बचाने आये तो, दबंग उन्हें भी निशाना बनाने लगे। एकजुट हुए दबंग ब्राह्मणों ने दलितों पर जमकर कहर बरपाया एवं गिरेबान पकड़ कर सड़क पर भी घुमाया, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था।

पीड़ित की तहरीर पर राजीव, धर्मेन्द्र मिश्रा “पुजारी”, अंकित मिश्रा, कैलाश, प्रवीण और दिनेश के विरुद्ध धारा- 147, 148, 323, 452, 504, 506 आईपीसी और अनुसूचित जाति, जन-जाति अधिनियम- 2015 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पीड़ितों ने सुरक्षा की मांग की है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply