कानून व्यवस्था फेल, एक और अपहरण, एक और हत्या, सफाई कर्मी था युवक

कानून व्यवस्था फेल, एक और अपहरण, एक और हत्या, सफाई कर्मी था युवक

बदायूं जिले में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने में असफल साबित हो रही है। एक और अपहरण की वारदात सामने आई है, जिसकी गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस भूल गई थी, अब उसकी लाश मिलने से कोहराम मच गया है। पुलिस अब औपचारिकतायें पूरी करने में जुटी हुई है।

सनसनीखेज प्रकरण जरीफनगर थाना क्षेत्र का है। गाँव सिरसा खुर्द निवासी संजय जाटव (32) पुत्र वीरबल ग्राम पंचायत सिंगोला पुख्ता में सफाई कर्मी के रूप में तैनात था। संजय 31 दिसंबर को घर नहीं लौटा तो, परिजनों ने खोजबीन की लेकिन, संजय का पता नहीं चल सका। परिजनों ने पुलिस से अपहरण की आशंका जताई पर, पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर कर्तव्य की पूर्ति कर ली।

1 जनवरी को संजय की गाँव वैरपुर के पास बाइक मिली तो, परिजन और चिंतित हो उठे, उन्होंने पुलिस से संजय की बरामदगी को लेकर गुहार लगाई पर, पुलिस ने सतर्कता नहीं बरती। संजय की गुरूवार को गाँव केरई सेरई के निकट जंगल में लाश दिखाई दी तो, कोहराम मच गया। संजय की गोली मार कर हत्या की गई है।

सूचना पर पहुंची पुलिस हत्यारों को पकड़ने की जगह कागजी कार्रवाई में जुटी नजर आ रही है। पंचनामा भर कर शव को जिला मुख्यालय भेजने की तैयारी चल रही है। क्षेत्र में दहशत का माहौल नजर आ रहा है। बता दें बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गाँव शाह साहबर में हाल ही में अपहरण के बाद युवक को मौत के घाट उतार दिया गया था और लाश कमरे के अंदर ही गाड़ दी थी, इसके बावजूद पुलिस अपहरण की वारदातों को गंभीरता से नहीं ले रही है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply