मंदिर से चोरी करते समय सेवादार ने पकड़ा चोर, पुलिस ने दर्शाया गुड वर्क

बदायूं जिले में आपराधिक वारदातें थम नहीं पा रही हैं। जिस मंदिर पर दुःख-दर्द दूर होने के बाद भक्त दान-पुण्य करते हैं, उस मंदिर से एक युवक ने कीमती सामान की चोरी कर ली। चोर युवक एक बार सामान चुरा कर घर रख आया, जिसके बाद चोर पुनः गया तो, सेवादार ने उसे दबोच लिया। पुलिस गुड वर्क दर्शा कर अब पीठ थप-थपाती नजर आ रही है।

घटना थाना इस्लामनगर क्षेत्र के गाँव नूरपुर पिनौनी की है, यहाँ प्राचीन शिव मंदिर है, जिस पर हजारों भक्त आते रहते हैं और दान-पुण्य करते रहते हैं। मंदिर पर हजारों घंटे लटके हैं, जिन पर गाँव के ही योगेन्द्र प्रताप दीक्षित पुत्र सूर्यप्रकाश दीक्षित की बुरी नजर थी। बीती रात योगेन्द्र मंदिर पर पहुंच गया और घंटे चोरी करने लगा। बताते हैं कि पीतल और तांबे के हजारों रूपये कीमत का सामान योगेन्द्र एक बार घर रख आया।

बताते हैं कि योगेन्द्र दूसरी बार सामान चोरी करने मंदिर पर आया तो, सेवादार ने उसे पकड़ लिया। चोर योगेन्द्र को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने योगेन्द्र की गिरफ्तारी में भी घोटाला कर दिया। योगेन्द्र को पुलिस स्वयं की मेहनत से गिरफ्तार दर्शा रही है। योगेन्द्र के कब्जे से 1 प्लास्टिक के कट्टे में 12 घन्टे पीतल के छोटे-बड़े, 30 तांबे के छोटे-बड़े लोटे, 1 दीपदान पीतल का, 1 तांबे का शर्प, 1 कलश तांबे का, 1 हथौड़ा लोहे का तथा नगद 2000 रूपये बरामद हुए हैं।

पुलिस द्वारा चोर योगेन्द्र के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या- 109/19 धारा- 380/411 आईपीसी पंजिकृत किया गया है। गिरफ्तार चोर को न्यायालय भेजा गया, जहाँ से चोर को जेल भेज दिया गया। सेवादार की मेहनत पर सब-इंस्पेक्टर नन्दन सिंह बिष्ट, जोधा सिंह और प्रवेन्द्र कुमार अपनी पीठ थप-थपाते नजर आ रहे हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply