रिश्वत लेने का आरोपी मुंशी निलंबित, प्रमोद बने एसओ इस्लामनगर

रिश्वत लेने का आरोपी मुंशी निलंबित, प्रमोद बने एसओ इस्लामनगर


बदायूं जिले के थाना इस्लामनगर में तैनात रिश्वतखोर मुंशी को निलंबित कर दिया गया है। एसएसपी ने थाना इस्लामनगर में एसओ भी तैनात कर दिया है। थाना इस्लामनगर एक सप्ताह से प्रभारी विहीन था, जिससे यहाँ मनमानी और भी ज्यादा बढ़ गई थी।

उल्लेखनीय है कि थाना इस्लामनगर में तैनात मुंशी दिग्विजय सिंह का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ था, जिसे गौतम संदेश ने प्रकाशित किया तो, पुलिस विभाग की ही निंदा होने लगी। खबर पर बिल्सी के तेजतर्रार सीओ इरफान नासिर खान को जाँच सौंपी गई थी, उन्होंने प्रथम दृष्टया मुंशी को दोषी माना है, जिसके आधार पर एसएसपी अशोक कुमार ने आरक्षी दिग्विजय सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। दिग्विजय सिंह पर थाना बिल्सी में तैनाती के दौरान का भी गंभीर आरोप है।

इसके अलावा एसएसपी अशोक कुमार ने थाना जरीफनगर में तैनात उप-निरीक्षक प्रमोद कुमार को थाना इस्लामनगर का प्रभारी बनाया है। राजेश कश्यप का गैर जनपद तबादला हो जाने के कारण एक सप्ताह से थाना प्रभारी विहीन ही चल रहा था। थाना इस्लामनगर की गिर चुकी साख को पुनः स्थापित करना एवं डकैतियों का खुलासा करना प्रमोद कुमार के लिए बड़ी चुनौती मानी जा रही है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

पढ़ें: थाने के अंदर पीड़ित से मुंशी ने ली खुलेआम रिश्वत, वीडियो वायरल

Leave a Reply