ऑटो सवार बदमाश लूट कर फरार, धार्मिक स्थल की मूर्तियाँ तोड़ने से तनाव

ऑटो सवार बदमाश लूट कर फरार, धार्मिक स्थल की मूर्तियाँ तोड़ने से तनाव

बदायूं जिले में बदमाश और दबंग पूरी तरह हावी नजर आ रहे हैं। बदमाशों के चलते दहशत बढ़ती जा रही है, वहीं दबंग ने धार्मिक स्थल को तोड़ दिया, जिससे क्षेत्र में तनाव बना हुआ है। पुलिस बदमाशों का कुछ नहीं कर पा रही है, साथ ही दबंगों के साथ खड़ी नजर आ रही है, जिससे आम जनता में रोष बढ़ रहा है।

अलापुर थाना क्षेत्र के गाँव बेहटा डंबर नगर निवासी मस्तान उत्तराखंड के हल्द्वानी में रहता है और वहां फलों का व्यापार करता है। मस्तान गुरूवार को पत्नी और 12 वर्षीय बेटे के साथ हल्द्वानी जा रहा था तभी, ककराला से बदायूं जाने के लिए एक ऑटो में बैठ गया। गाँव उघैनी के निकट आने पर ऑटो सवार बदमाश लूटने का प्रयास करने लगे, जिसका मस्तान, उसकी पत्नी और बेटे ने विरोध किया तो, बदमाशों ने ऑटो खाई में उतार दिया, जिससे तीनों घायल हो गये।

बदमाश 30 हजार रूपये नकद, गहने और जरूरी कागजात लूटने के बाद मस्तान, उसकी पत्नी और बेटे को खाई में ही फेंक कर फरार हो गये। राहगीरों ने खाई में पड़े लोगों को देखा तो, ग्रामीणों को सूचना दी। ग्रामीणों ने आकर सभी को बाहर निकाला और फिर पुलिस को बुलाया। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचा दिया लेकिन, बदमाशों को पकड़ने का प्रयास तक नहीं किया। लूट की वारदात से क्षेत्र में दहशत बढ़ती जा रही है।

उधर हजरतपुर में दबंग ने खेत के सामने बने धार्मिक स्थल से मूर्तियाँ और धार्मिक चिन्ह उखाड़ कर फेंक दिए। लोगों को घटना के बारे में पता चला तो, लोग आक्रोशित हो उठे। घटना की पुलिस को सूचना दी गई लेकिन, पुलिस ने आरोपी को अभी तक हिरासत में भी नहीं लिया है, जिससे क्षेत्र में तनाव बताया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि पुलिस आरोपी को बचाने का प्रयास कर रही है, जबकि पूरा प्रकरण वरिष्ठ अफसरों के संज्ञान में भी पहुंचा दिया गया है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply