सरकारी जमीन पर बनाया जा रहा है ईदगाह, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

बदायूं जिले में पुलिस की मनमानी और लापरवाही समाप्त नहीं हो रही है। वारदात के बाद पुलिस वारदात को दबाने में ज्यादा ऊर्जा खर्च करती है। सरकारी भूमि पर अनुमति के बिना ईदगाह बनाया जा रहा है। तमाम लोग पुलिस से शिकायत कर चुके हैं लेकिन, पुलिस मौका मुआयना तक करने नहीं गई।

थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गाँव धनियावली में सरकारी भूमि पर अनुमति के बिना ईदगाह का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण कार्य होते देख लोगों को भनक लगी तो, लोगों ने लेखपाल को अवगत कराया। लेखपाल ने निर्माण कार्य रुकवा दिया लेकिन, लेखपाल के जाते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया, जिसके बाद लोगों ने थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना के बावजूद पुलिस मौका मुआयना करने तक नहीं आई। एकजुट होकर ग्रामीण उप-जिलाधिकारी के पास गये, उसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई।

ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी भूमि पर अनुमति के बिना ईदगाह बनाया जा रहा है, इसके बारे में ग्रामीणों से चर्चा तक नहीं की गई। ग्रामीणों का कहना है कि अनुमति के बिना सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण करने वालों के विरुद्ध तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाये लेकिन, पुलिस व प्रशासन ग्रामीणों की शिकायत पर कार्रवाई करने को तैयार नहीं है, जिससे आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply