डरा-धमका कर गरीबों से अवैध वसूली करता है विवादित हेड कांस्टेबिल

डरा-धमका कर गरीबों से अवैध वसूली करता है विवादित हेड कांस्टेबिल

बदायूं जिले में कई बार लगता है कि पुलिस निरंकुश है पुलिस की मनमानी करने की घटनायें आये दिन सामने आती रहती हैं हेड कांस्टेबिल अपने स्तर से ऊपर के मामलों में भी न सिर्फ दखल दे रहे हैं बल्कि, डरा-धमका कर खुलेआम अवैध वसूली भी कर रहे हैं एक ऑडियो सामने आई है, जिसमें हेड कांस्टेबिल बैनामे की जाँच न करने के बदले पांच हजार रूपये की मांग करता सुनाई दे रहा है

प्रकरण थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र का है, यहाँ विवादित हेड कांस्टेबिल सुरेश कुमार को पुनः तैनात कर दिया गया है पूर्व में थाना क्षेत्र में तैनाती के दौरान गंभीर आरोप के चलते न सिर्फ हटाया गया था बल्कि, निलंबित भी किया गया था पर, ऊंची राजनैतिक पहुंच के चलते सुरेश को पुनः थाना फैजगंज बेहटा में तैनात कर दिया गया

अब सुरेश कुमार की एक ऑडियो सामने आई है, जिसमें वह खुल कर पांच हजार रूपये मांगता नजर आ रहा है, जबकि जिस प्रकरण में वह रिश्वत मांग रहा है, वह उसके स्तर का भी नहीं है जी हाँ, गाँव तर्क परौली में स्थित जमीन के बैनामे का प्रकरण है, जिसकी जाँच करने के नाम पर सुरेश कुमार एक पक्ष को डरा-धमका रहा था, जिसको लेकर मिथुन शर्मा नाम के व्यक्ति ने बात की तो, उससे पांच हजार रूपये दिलाने की बात कहने लगा।

मिथुन शर्मा ने पीड़ित की गरीबी का हवाला देते हुए माफ करने को कहा तो, वह नहीं माना मिथुन ने हजार रुपया दिलाने को कहा तो भी नहीं माना अंत में सुरेश ने 1500 रूपये लेकर पीड़ित को भेजने को कहा कि वह प्रकरण निपटा देगा सवाल उठता है कि जमीन के बैनामे को लेकर जाँच करने का अधिकार इंस्पेक्टर और सीओ को नहीं है, ऐसे में हेड कांस्टेबिल जाँच क्यों कर रहा था?

यहाँ यह भी बता दें कि संभल जिले में स्थित चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के गाँव कैथल निवासी महेश ने ट्रक ले जाते समय ओरछी चौराहे पर अवैध उगाही करने का आरोप लगाया था, जिसकी जाँच सीओ कर रहे हैं अब महेश का आरोप है कि सुरेश उसे फर्जी मुकदमा में जेल भेजने की धमकी दे रहा है पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत की है

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply