भाजयुमो जिलाध्यक्ष पर खनन माफियाओं का हमला, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

भाजयुमो जिलाध्यक्ष पर खनन माफियाओं का हमला, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

बदायूं जिले की पुलिस खुलेआम भ्रष्टाचारियों, दबंगों और माफियाओं के साथ खड़ी नजर आ रही है। भाजयुमो जिलाध्यक्ष को 30-40 सशस्त्र खनन माफियाओं ने घेर कर जान से मारने का प्रयास किया। माफियाओं ने पुलिस के सामने भी हमला करने का प्रयास किया लेकिन, पुलिस ने हमलावरों को हिरासत में भी नहीं लिया और न ही मुकदमा दर्ज किया है।

फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के गाँव खेड़ादास निवासी विशाल कुमार सिंह संभल जिले में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष हैं, वह बीती रात चंदौसी से एक विवाह समारोह में शामिल होकर माँ के साथ गाँव लौट रहे थे तभी, कारों और बाइकों पर सवार सशस्त्र 30-40 लोगों ने उनकी गाड़ी रोकने का प्रयास किया।

विशाल ने कुछ दिन पहले खनन माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई कराई थी, उसी रंजिश के चलते सशस्त्र माफियाओं ने घेर कर जान से मारने का प्रयास किया। आरोप है कि माँ को गाँव छोड़ने के बाद वे पुनः लौटे तो, पुलिस ने माफियाओं को न हिरासत में लिया और न ही सख्ती बरती, जबकि माफिया पुलिस के सामने भी हमलावर थे। विशाल की तहरीर पर पुलिस ने अभी तक मुकदमा भी दर्ज नहीं किया है।

यह भी बता दें कि सहसवान कोतवाली में तैनात सब-इंस्पेक्टर वारिश खान का रिश्वत लेते हुए वीडियो व ऑडियो वायरल हुए थे लेकिन, अफसरों ने कोई कार्रवाई नहीं की। एसडीएम सदर के न्यायालय में तैनात हेड कांस्टेबिल संदेश मिश्रा का भी वीडियो वायरल हुआ था, जिसकी जाँच सीओ सिटी ने की और कार्रवाई की संस्तुति सहित एसएसपी को भी भेज दी पर, अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

इसके अलावा थाना प्रभारियों, सब-इंस्पेक्टरों और सिपाहियों के अफसरों द्वारा तबादला कर दिए जाते हैं लेकिन, कई-कई महीनों तक आदेशों का पालन नहीं कराया जाता। फैजगंज बेहटा थाने में सिपाही ओमकार त्यागी को बार-बार तैनात कर दिया जाता है। ओमकार त्यागी का तबादला एक बार फिर हो चुका है लेकिन, रिलीव नहीं किया जा रहा है। तबादला न होने के बाद रिलीव न होने से भी भ्रष्टाचार और अपराध बढ़ रहा है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply