वसूली और लापरवाही से पुलिस कर्मियों ने विभाग को किया शर्मसार

वसूली और लापरवाही से पुलिस कर्मियों ने विभाग को किया शर्मसार

बदायूं जिले की पुलिस के कारनामों पर मुख्यमंत्री की नजर पड़ जाये तो, वे स्तब्ध रह जायेंगे अपराधियों को निरंतर ठोंक रही पुलिस पर मुख्यमंत्री गर्व करते नजर आ रहे हैं लेकिन, बदायूं जिले की पुलिस हर क्षेत्र में निराश करती नजर आ रही है लापरवाही और भ्रष्टाचार से संबंधित वीडियो और ऑडियो वायरल होते घूम रहे हैं, साथ ही पुलिस खुलेआम पिटती भी नजर आ रही है लेकिन, विभाग को शर्मसार करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही, जिससे आम जनता में असंतोष पनपता दिख रहा है

बिसौली कोतवाली में तैनात चीता मोबाइल के सिपाही अमित व हृदयेश का वसूली करते हुए वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें सिपाही गाड़ी के चालक से अवैध वसूली करते दिख रहे हैं लेकिन, बिसौली पुलिस बाइक चोरी की वारदातें रोकने में नाकाम साबित हो रही है एक युवक की बाइक चोरी करते हुए चोर सीसीटीवी में भी कैद हो गया लेकिन, पुलिस चोर को आज तक नहीं खोज पाई है, साथ ही तमाम बाइक चोरियों के मुकदमा दर्ज नहीं किये गये हैं

थाना फैजगंज बेहटा के अंदर सिपाही रूपकिशोर कश्यप खुलेआम मालिश करवाता नजर आ रहा है और मालिश करने वाले को उसने रूपये भी नहीं दिए, इसी थाने का अंजुमन शराब का मजा लेता दिख रहा है, साथ बैठा एक छुटभैया बता रहा है कि उसके पहुंचते ही डीएम कुर्सी से उठ कर खड़े हो गये थे, इसी थाने में तैनात सिपाही योगेश चहल का आतंक कायम है, यह सिपाही पहले संभल जिले की चंदौसी में तैनात था और अब पड़ोसी थाना फैजगंज बेहटा में तैनात हो गया है, यह हर समय अवैध वसूली में ही जुटा रहता है बड़े वाहनों को रोकने और चेक करने का अधिकार सिपाही को नहीं है लेकिन, यह दबंग सिपाही खुलेआम किसी भी वाहन को रोक लेता है और फिर चालक से अभद्रता करता है आज भी योगेश चहल ने मेंथा से भरी गाड़ी रोक ली और अवैध वसूली के बाद छोड़ दी, इसके अलावा इसी थाने के दरोगा आकाश वर्मा रायफल से खेलते नजर आ रहे हैं, यह सब वीडियो चर्चा का विषय बने हुए हैं लेकिन, एक भी व्यक्ति के विरुद्ध अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है

यह भी बता दें कि कस्बा अलापुर के वार्ड नंबर- आठ निवासी नूरा पुत्र लल्ला द्वारा सिपाही फईम और प्रदीप गंगवार को पीटने का वीडियो वायरल हो चुका है, जिस पर उच्चाधिकारियों ने कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया था पर, अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, इसी तरह बिसौली कोतवाली के निवर्तमान प्रभारी राजेश कश्यप का सटोरिया से बात करने का ऑडियो वायरल हुआ था, उसे भी अफसरों ने जाँच में दवा दिया, इस सबसे पुलिस की बड़े स्तर पर फजीहत हो रही है

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

पढ़ें: व्यापारियों से फैजगंज बेहटा क्षेत्र में लूट, सिपाही बना चर्चा का विषय

पढ़ें: नूरा ने सिपाहियों को जमकर पीटा, पुलिस पिटने की घटना दबा गई

पढ़ें: रूपये लेकर सट्टा करवा रहे हैं कोतवाल, वाशिंग मशीन के लिए मांगे रूपये

Leave a Reply