महिला की सनसनीखेज अंदाज में हत्या, सिर कटी लाश मिली

महिला की सनसनीखेज अंदाज में हत्या, सिर कटी लाश मिली

बदायूं जिले में लाशें ऐसे निकल रही हैं, जैसे किसी ने हल से बो दी हों। हर क्षेत्र में हर दिन लाश लंबे समय से मिल रही है। अज्ञात लाशों के प्रकरण में पुलिस कुछ नहीं करती। जीडी में तस्करा डालती है और फिर पोस्टमार्टम करा कर भूल जाती है, जिसका सीधा लाभ हत्यारों को मिलता है, इसलिए हत्यारों का सर्वाधिक पसंदीदा क्षेत्र बदायूं जिला बन गया है।

फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र में आसफपुर-डरेला मार्ग के किनारे महिला की सिर कटी लाश बरामद हुई है। लाश पर शाम पांच बजे के करीब नजर राह चलते ग्रामीणों की पड़ी, जिसके बाद सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने पंचनामा भर कर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। मृतका गाउन पहने है, जिसकी कीमत से कयास लगाया जा रहा है कि महिला धनाढ्य वर्ग से है। महिला की हत्या घटना स्थल पर की गई है अथवा, हत्या करने के बाद लाश लाकर फेंकी गई है, इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।

जिले भर में लाशें मिल रही हैं। अज्ञात लाशों के प्रकरण में पुलिस ठोस कार्रवाई नहीं करती। हत्या करने के बाद हत्यारे लाश को पेड़ के सहारे खड़ा कर जायें तो भी पुलिस उसे हत्या नहीं मानती, जिसका सीधा लाभ हत्यारों को ही मिलता है। अज्ञात लाश के प्रकरण का पुलिस खुलासा नहीं करती, क्योंकि इस तरह की हत्याओं को पुलिस दर्ज ही नहीं करती है। महिला की सिर कटी लाश मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply