सीओ के कार्यालय में चपरासी ने की आत्महत्या, हत्या का आरोप

सीओ के कार्यालय में चपरासी ने की आत्महत्या, हत्या का आरोप

बदायूं जिले में आत्महत्या की सनसनीखेज वारदात घटित हुई है। वन विभाग के सीओ के कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने जान दे दी। वन विभाग और पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस गहनता से जाँच करने में जुटी हुई है।

दातागंज क्षेत्र में वन विभाग के क्षेत्राधिकारी सत्यपाल के कार्यालय में गाँव अरेला निवासी रक्षपाल चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में तैनात था। बताते हैं कि मंगलवार को रक्षपाल ने कार्यालय में ही आत्महत्या कर ली। रक्षपाल की लाश देखते ही कोहराम मच गया। सूचना फैलते ही वन विभाग और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में आकर पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया एवं घटना स्थल सील कर दिया। फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है, जो घटना स्थल से नमूने जमा करेगी।

बताते हैं कि मृतक गोद लिया हुआ बेटा था, उसे पिता की जगह मृतक आश्रित के रूप में नौकरी मिली थी। मृतक की पत्नी हत्या का आरोप लगा रही है। पुलिस आरोप सहित हर बिंदु पर जांच कर रही है लेकिन, अभी तक आत्महत्या करने के कारण का खुलासा नहीं हुआ है। मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply