कई घंटे चली फायरिंग के बाद ग्रामीणों ने भैंस चोर दबोचा, बेरहमी से पीटा

कई घंटे चली फायरिंग के बाद ग्रामीणों ने भैंस चोर दबोचा, बेरहमी से पीटा

बदायूं जिले की पुलिस पूरी तरह लापरवाह हो गई है। पुलिस से आम जनता को उम्मीद नहीं बची है, सो आम जनता स्वयं ही सतर्क हो गई है। भैंस चोरी कर भागने का प्रयास कर रहे चोरों को ग्रामीणों ने घेर लिया तो, चोरों ने फायरिंग शुरू कर दी। कई घंटे चली फायरिंग के बाद ग्रामीणों ने एक चोर को दबोच लिया, जिसकी भीड़ ने बेरहमी से मार लगाई है।

घटना सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के गाँव कुरऊ के पास की है। बताते हैं कि पिछले काफी दिनों से क्षेत्र में चोर सक्रिय हैं, जो लगातार भैंस चुरा रहे हैं। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया पर, पुलिस कुछ न कर सकी। पुलिस से उम्मीद छोड़ ग्रामीण स्वयं ही सतर्क हो गये। बताते हैं कि गाँव बरातेगदार से चोरों ने दो भैंस चोरी की और उन्हें कई किमी दूर तक ले आये। गाँव कुरऊ के पास चोर गाड़ी में भैंस चढ़ाने का प्रयास कर रहे थे तभी, उन्हें ग्रामीणों ने घेर लिया।

ग्रामीणों को देखते ही चोरों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुबह चार बजे से लगभग सात बजे तक दोनों के बीच फायरिंग होती रही। आखिर में चोर भैंस छोड़ कर भाग गये लेकिन, ग्रामीणों ने एक चोर दबोच लिया, जिसकी भीड़ ने लात, घूंसों, थप्पड़ों, लाठी और डंडों से बेरहमी से मार लगाई। पकड़ा गया चोर बरेली जिले के कस्बा देवचरा का सतेन्द्र बताया जा रहा है। ग्रामीणों ने चोर पुलिस के हवाले कर दिया।

यहाँ सवाल यह उठता है कि पुलिस क्या कर रही है? चोर कई किमी दूर तक भैंस लेकर कैसे आ गये? पुलिस गश्त क्यों नहीं करती? पुलिस चोरी के मुकदमा क्यों दर्ज नहीं करती? फायरिंग के दौरान पुलिस कहाँ थी? पुलिस सक्रिय होती तो, चोरी की वारदातें ही नहीं होती। पुलिस की निष्क्रियता के चलते ग्रामीणों को ही सतर्क होना पड़ा। सवाल यह भी है कि भीड़ चोर को जान से मार देती तो, इसका जिम्मेदार कौन होता? चौंकाने वाली बात यह है कि भीड़ ने चोर को सब-इंस्पेक्टर के सामने भी जमकर पीटा और कहा कि यह भाजपा की सरकार है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply