35 लाख की चोरी का खुलासा न होने से आहत पीड़ित परिवार अनशन पर बैठेगा

35 लाख की चोरी का खुलासा न होने से आहत पीड़ित परिवार अनशन पर बैठेगा

बदायूं शहर के पॉश एरिया में हुई चोरी की बड़ी वारदात का पुलिस खुलासा नहीं कर पा रही है। पुलिस की असफलता से व्यापारी वर्ग भी आक्रोशित बताया जा रहा है। बीस दिन बाद भी चोरी का खुलासा न होने से आहत बर्बाद हुए पीड़ित परिवार ने आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है।

उल्लेखनीय है कि थाना सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित शिव कालोनी निवासी बीमा एजेंट मनोज कुमार गुप्ता 29 अक्टूबर को भैया दूज के अवसर पर परिवार सहित अलीगढ़ स्थित ससुराल गये थे, इस बीच चोरों ने उनका घर खंगाल लिया था। नगदी और आभूषण सहित करीब 35 लाख रूपये की चोरी होने की रिपोर्ट थाना सिविल लाइन में दर्ज कराई गई थी। पॉश एरिया में चोरी की बड़ी वारदात होने से हर कोई स्तब्ध नजर आ रहा था।

शहर के तमाम व्यापारिक संगठनों ने घटना पर रोष व्यक्त किया था, साथ ही श्री वार्ष्णेय कल्याण समिति की ओर से एक ज्ञापन नगर विकास राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता को दिया गया था, जिस पर उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद कराने और घटना का शीघ्र खुलासा कराने का आश्वासन दिया था, उन्होंने पुलिस के अफसरों से घटना का शीघ्र करने को कहा भी था लेकिन, घटना के 20 दिन बाद भी पुलिस कुछ भी बताने की अवस्था में नहीं है।

चोरी की वारदात से बर्बाद हुए पीड़ित परिवार ने घटना का शीघ्र खुलासा न होने एवं माल बरामद न होने पर आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है। यह भी बता दें कि शहर में अन्य क्षेत्रों में भी चोरी की कई बड़ी वारदातें हो चुकी हैं लेकिन, पुलिस एक भी वारदात का अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply