अपने ही निकले आस्तीन के सांप, चोरी का खुलासा होने से लोग स्तब्ध, हत्यारोपी गिरफ्तार

अपने ही निकले आस्तीन के सांप, चोरी का खुलासा होने से लोग स्तब्ध, हत्यारोपी गिरफ्तार

बदायूं जिले की पुलिस ने चोरी और हत्या का खुलासा किया है। पुलिस ने चोरी में गया पूरा माल बरामद कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने पत्रकारों को खुलासे के बारे में बताया। चोरी का खुलासा होने से शहर के लोग चकित नजर आ रहे हैं।

थाना सिविल लाइन क्षेत्र में मुकदमा अपराध असंख्या- 320/20 में दर्ज किया गया था। पुलिस ने चोरी गयी लाइसेंसी रिवाल्वर, 9 कारतूस व करीब 6 लाख रूपये के सोने-चांदी के जेवरात व 8000 रुपया नगद बरामद किये गये हैं। पुलिस ने आकाश कुमार, बंटी कश्यप, अदनान सिद्दकी व सौरभ को गिरफ्तार किया है। रिवाल्वर तालाब से बरामद किया गया था। पुलिस ने जो कहानी बताई है, वह अलग है लेकिन, चर्चा है कि वारदात में कुछ अपने ही शामिल थे, जिसकी जानकारी ग्रामीणों और शहर वालों है, जिससे लोग स्तब्ध नजर आ रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि वादी सुरेन्द्र पाल सिंह पुत्र भीष्म राम निवासी खरखोली खुर्द थाना अलापुर राजकीय इंटर कॉलेज- गभियाई में प्रधानाचार्य पद पर नियुक्त हैं एवं सरकारी आवास में टीचर्स कॉलोनी में सपरिवार रहते हैं। 3 अक्टूबर को यूपीएससी परीक्षा ड्यूटी हेतु बरेली गये हुए थे, उनकी बेटी प्रीती सिंह दिन में करीब 12 बजे अपने मामा के घर मोहल्ला खेड़ा नवादा चली गयी और उनकी मां अपने छोटे पुत्र के घर नेकपुर चली गयी। रात्रि में अभियुक्तगणों ने सुरेन्द्र पाल सिंह के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था एसएसपी संकल्प शर्मा द्वारा खुलासा करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 10,000 रुपये का पुरस्कार प्रदान किया गया है।

उसहैत थाने में रामप्रकाश पुत्र रामदयाल निवासी लीला नगला द्वारा मुकदमा अपराध संख्या- 227/20 धारा- 302, 504 आईपीसी दर्ज कराया गया था, जिसमें सुवेश पुत्र फूल सिंह उर्फ फुलवारी निवासी लीला नगला अभियुक्त था, इसे गिरफ्तार किया गया है, साथ ही कारतूस सहित तमंचा भी बरामद किया गया है, इस प्रकरण में अभी दो अभियुक्त फरार हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply