आम बीनने गये बच्चों की तालाब में डूबने से मौत, कोहराम

आम बीनने गये बच्चों की तालाब में डूबने से मौत, कोहराम

बदायूं में पेड़ से आम तोड़ने के प्रयास में दो बच्चे तालाब में गिर गये और डूब गये। दो बच्चों की मौत पर परिवारों में कोहराम मचा हुआ है एवं गाँव में शोक व्याप्त है।

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के गाँव गुरुपुरी विनायक में कई सारे बच्चे बगीचे में आम बीनने गए थे, इस दौरान राममूर्ति का 14 वर्षीय पुत्र रोहित पटेल और होमगार्ड आशीष पटेल की 9 वर्षीय पुत्री शशि पटेल 9 बजे के करीब गांव से पश्चिम दिशा में स्थित तालाब में डूब गए, साथी बच्चों ने शोर मचाया तो, ग्रामीण जमा हुए। बच्चे बेहोश हो चुके थे, जिन्हें तालाब से निकाल कर जिला अस्पताल लाया गया तो, डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

हंसते-खेलते बच्चों की मौत की खबर घर पहुंची तो, कोहराम मच गया। गाँव वाले शोक में डूब गये। अचानक हुई वारदात से सभी लोग दुखी और स्तब्ध हैं। मृतक रोहित कक्षा आठ का छात्र था एवं कुमारी शशि कक्षा 5 की छात्रा थी, जो गांव के ही विद्यालय में पढ़ते थे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply