गृहणी का कुंडल व सिपाही की चेन लुटी, नेतागीरी कर रही है पुलिस

गृहणी का कुंडल व सिपाही की चेन लुटी, नेतागीरी कर रही है पुलिस

बदायूं जिले की पुलिस कानून व्यवस्था दुरस्त करने के अलावा बाकी सब करती नजर आ रही है। समारोह में पुलिस वीवीआईपी अतिथि बन रही है, फीता काट रही है लेकिन, आपराधिक वारदातें रोकना तो बहुत बड़ी बात है, पुलिस स्वयं ही शिकार हो रही है। एक गृहणी और एक पुलिस कर्मी स्नेचिंग का शिकार हुई हैं।

सिविल लाइन थाना क्षेत्र में स्थित जजी कॉलोनी निवासी गृहणी विद्यावती आवास विकास कॉलोनी के निकट बाइक सवारों का शिकार हो गई। महिला का कुंडल तोड़ कर बाइक सवार आसानी से फरार हो गये, इसी तरह वन विभाग वाले मार्ग पर एक महिला की चेन लूट ली गई। महिला पुलिस विभाग में सिपाही बताई जा रही है लेकिन, पुलिस अफसर महिला सिपाही के साथ किसी भी तरह की घटना होने से मना कर रहे हैं। पीड़ित सिपाही भी अब सामने नहीं आ रही है। झपटमारी की घटनायें लगातार घटित हो रही हैं। पुलिस नाकाम साबित हो रही है। हालाँकि पुलिस ने कुछ बाइक सवारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और दावा किया था कि यही लोग घटनायें करते थे। घटनायें न रुकने से पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई पर भी सवाल उठ रहे हैं।

कानून व्यवस्था शहर के साथ जिले भर की खराब है, जिसे सुधारने की जगह पुलिस अफसर नेताओं का काम करते नजर आ रहे हैं। अफसर व्यापारियों के हाथों सम्मानित हो रहे हैं, फीता काट कर रामलीला मंचन का शुभारंभ कर रहे हैं। बीती रात कस्बा बिसौली में कोतवाल ओपी गौतम न सिर्फ मुख्य अतिथि बने बल्कि, उन्होंने फीता काट कर रामलीला का शुभारंभ भी किया, इसी तरह कस्बा उघैती में एसओ ललित भाटी ने मुख्य अतिथि के रूप में न सिर्फ फीता काटा बल्कि, बड़ा लंबा प्रवचन भी दिया। उघैती थाना पुलिस गाँव खितौरा में मेले के उद्घाटन समारोह में वीवीआईपी मेहमान के रूप में मौजूद थी, इस दौरान हर्ष फायरिंग भी की गई लेकिन, पुलिस ने मना तक नहीं किया, इसीलिए कानून व्यवस्था निरंतर खराब हो रही है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply