जमीनी विवाद में पूर्व फौजी की पीट-पीट कर हत्या, तनाव

जमीनी विवाद में पूर्व फौजी की पीट-पीट कर हत्या, तनाव

बदायूं जिले में तमाम प्रयासों के बावजूद जघन्य वारदातें रुक नहीं पा रही हैं। पूर्व फौजी को जमीनी विवाद के चलते आधा दर्जन लोगों ने पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। गाँव में तनाव व्याप्त है। पुलिस मौके पर तैनात है। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है।

सनसनीखेज वारदात बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गाँव पनौड़ी की है। बताते हैं कि जुख्खन सिंह यादव फौज में भर्ती हुआ था लेकिन, एक-दो वर्ष बाद ही नौकरी छोड़ कर खेती करने लगा था। बताते हैं कि जुख्खन का गाँव के ही लोगों से दस बीघा जमीन को लेकर लगभग दस वर्षों से विवाद चल रहा था। बताते हैं कि जुख्खन अपने भाई कस्तूरी के साथ शाम करीब 6: 30 बजे मक्का की फसल देख कर लौट रहा था तभी, उसे आधा दर्जन लोगों ने घेर लिया और लाठी-डंडों से मारना शुरू कर दिया।

बताते हैं कि हमले में जुख्खन की जान चली गई तो, गाँव में हाहाकार मच गया। सूचना पर आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शांति व्यवस्था कायम करने का प्रयास किया। मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है एवं गाँव में तनाव व्याप्त है। पुलिस आरोपियों को पकड़ने को लगातार दबिश दे रही है लेकिन, पुलिस अभी तक आरोपियों को पकड़ नहीं सकी है। बताते हैं कि मृतक के शरीर पर एक भी घाव नजर नहीं आ रहा है, जिससे मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही सामने आ सकेगा।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply