आक्रोशित ग्रामीणों का पटरी पर कब्जा, प्रभावित हुईं दो ट्रेन

आक्रोशित ग्रामीणों का पटरी पर कब्जा, प्रभावित हुईं दो ट्रेन

बदायूं जिले में मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग बंद करने को लेकर किसान आक्रोशित हो उठे हैं। आक्रोशित किसान रेल पटरी पर बैठ गये, जिससे ऊना-हिमाचल एक्सप्रेस और बरेली-अलीगढ पेसेंजर ट्रेन लगभग पंद्रह मिनट तक खड़ी रहीं। पुलिस की मिन्नतों और रेलवे के अफसरों के आश्वासन पर किसान बमुश्किल पटरी से हटे।

बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गाँव ततारपुर से गाँव मुसिया नगला का रास्ता मानव रहित क्रॉसिंग नंबर- 21 से होकर निकलता है। रेलवे मानव रहित क्रॉसिंग बंद करने पर विचार कर रहा है, इसकी भनक ग्रामीणों को लगी तो, ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। बताते हैं कि ग्रामीणों के खेत रेलवे ट्रैक के दोनों ओर हैं। रेलवे क्रॉसिंग स्थाई तौर पर बंद होने से आवागमन बंद हो जायेगा, जिससे ग्रामीण दूसरी दिशा में चारा तक लेने नहीं जा सकेंगे, साथ ही जानवर भी नहीं जा पायेंगे, ऐसे में ग्रामीणों का कृषि कार्य पूरी तरह प्रभावित हो जायेगा।

आक्रोशित ग्रामीण रेलवे ट्रैक पर आकर बैठ गये। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी सुनील कुमार व अजीत सिंह मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों को ट्रैक से हटने को लेकर मनाते रहे। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन उनकी समस्याओं को महसूस नहीं कर रहा है। ग्रामीणों द्वारा रेलवे ट्रैक कब्जा लेने के चलते ऊना-हिमाचल एक्सप्रेस और बरेली-अलीगढ पेसेंजर ट्रेन प्रभावित हुईं, दोनों ट्रेन स्टेशन पर लगभग पंद्रह मिनट तक खड़ी रहीं। ट्रेन खड़े होने की सूचना फैली तो, हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कोतवाल ओपी गौतम भी मौके पर पहुंच गये, उनके समझाने पर ग्रामीण इस शर्त पर माने कि क्रॉसिंग बंद नहीं किया जायेगा।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply