सट्टे के ऑडियो वाले विवादित राजेश कश्यप की जोरदार विदाई

सट्टे के ऑडियो वाले विवादित राजेश कश्यप की जोरदार विदाई

बदायूं जिले की कोतवाली बिसौली में तैनात रहे राजेश कश्यप की आज जोरदार विदाई की गई। राजेश कश्यप को पालिकाध्यक्ष और अन्य तमाम नागरिकों सहित सह-कर्मियों ने फूल-मालाओं से लाद दिया, जिससे राजेश कश्यप गौरव की अनुभूति करते नजर आये।

उल्लेखनीय है कि बिसौली के कोतवाली प्रभारी रहे राजेश कश्यप सट्टे को लेकर ऑडियो कांड में फंस गये थे, लेकिन जाँच अधिकारी ने उन्हें साफ बचा दिया था, जिसके बाद वकीलों ने उनके विरुद्ध मोर्चा खोल दिया था। वकीलों ने स्पष्ट कर दिया कि वे राजेश कश्यप के हटने तक नहीं मानेंगे, इसी बीच हिंदू युवा वाहिनी के नेता अमित शर्मा को गोली मार दी गई एवं लंबे समय से गायब एक महिला की लाश बरामद हो गई, तो तेजतर्रार एसएसपी चंद्र प्रकाश ने राजेश कश्यप को थाना हजरतपुर भेज दिया और हजरतपुर के प्रभारी अश्वनी कुमार सिंह को बिसौली का कोतवाल बना दिया।

अश्वनी कुमार सिंह चार दिन पहले कार्यभार ग्रहण कर चुके हैं, लेकिन राजेश कश्यप ने आज विदाई ली। कोतवाली परिसर में समारोह आयोजित किया गया, जिसमें पालिकाध्यक्ष अबरार अहमद, क्षेत्र के तमाम नागरिकों और सह-कर्मियों ने राजेश कश्यप को फूल-मालाओं से लाद दिया, उन्हें उपहार दिए गये, यह दृश्य देख कर तमाम लोग स्तब्ध भी रह गये, क्योंकि सट्टे जैसे धंधे में संलिप्तता सामने आने पर भी लोग उन्हें विदाई देने को जुटे।

असलियत में भ्रष्टाचार को लेकर समाज की ही मानसिकता बदल गई है, तभी रिश्वत लेते और देते हुए किसी को भी शर्मिंदगी महसूस नहीं होती। पहले लोग भ्रष्ट व्यक्ति से किनारा कर जाते थे, इसलिए लोग भ्रष्टाचार का अवसर मिलने पर भी भ्रष्टाचार नहीं करते थे, लेकिन अब ऊपर की जितनी ज्यादा कमाई हो, उसे उतनी ज्यादा इज्जत मिलने लगी है, इसीलिए भ्रष्टाचार का दानव निरंतर बढ़ रहा है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

पढ़ें: जाँच में अटका है कोतवाल साहब का सट्टा कराने वाला ऑडियो कांड

पढ़ें: एसएसपी ने राजेश का विकेट गिराया, अश्वनी बने बिसौली के कोतवाल

Leave a Reply