एसएसपी ने राजेश का विकेट गिराया, अश्वनी बने बिसौली के कोतवाल

एसएसपी ने राजेश का विकेट गिराया, अश्वनी बने बिसौली के कोतवाल

बदायूं जिले के तेजतर्रार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश ने आज बिसौली के कोतवाली प्रभारी राजेश कश्यप का विकेट गिरा दिया। फुल फॉर्म में चल रहे अश्वनी कुमार सिंह को बिसौली का कोतवाल बनाया है, जिससे उम्मीद की जा रही है कि बिगड़ी कानून व्यवस्था में अब शीघ्र ही सुधार हो जायेगा।

बिसौली के कोतवाली प्रभारी राजेश कश्यप के ग्रह खराब चल रहे हैं, वे पहले सट्टे के ऑडियो कांड में फंस गये, जिसमें जाँच अधिकारी ने अपनी नौकरी दांव पर लगा कर उन्हें बचा दिया, यह प्रकरण ठंडा हुआ, तभी वकीलों ने उनके विरुद्ध मोर्चा खोल दिया। वकीलों ने स्पष्ट कर दिया कि वे राजेश कश्यप के हटने तक नहीं मानेंगे, इस बीच हिंदू युवा वाहिनी के नेता अमित शर्मा को गोली मार दी गई। राजेश कश्यप एक के बाद एक लगातार विवादों में बने हुए थे।

तेजतर्रार एसएसपी चंद्र प्रकाश की मंशा रहती है कि कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के साथ चरित्र और व्यवहार भी सही रहना चाहिए, इसीलिए वे दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हैं। बिसौली में विवाद समाप्त न होने से एसएसपी भी तंग आ चुके थे, जिससे उन्होंने आज राजेश कश्यप को थाना हजरतपुर भेज दिया। हजरतपुर के प्रभारी और हाल-फिलहाल फुल फॉर्म में चल रहे अश्वनी कुमार सिंह को बिसौली का कोतवाल बनाया है। अश्वनी की कार्यप्रणाली को देखते हुए कहा जा रहा है कि बिसौली की अव्यस्था को शीघ्र ही पटरी पर ले आयेंगे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

पढ़ें: जाँच में अटका है कोतवाल साहब का सट्टा कराने वाला ऑडियो कांड

पढ़ें: राजेश कश्यप का सट्टा कांड जाँच में फंसा, लेकिन ओमकार सिंह बहाल

Leave a Reply