अंकुर और वारिश की बरेली में उपचार के दौरान मौत, कोहराम

अंकुर और वारिश की बरेली में उपचार के दौरान मौत, कोहराम

बदायूं जिले में बिजली विभाग के अफसरों की मनमानी और लापरवाही से दो युवाओं की असमय ही मौत हो गई। करेंट से झुलसे युवाओं की बरेली में उपचार के दौरान मौत हो जाने से कोहराम मचा हुआ है। पूरा गाँव शोक में डूबा हुआ है। शाम तक शव गाँव पहुंच सकते हैं।

बिनावर थाना क्षेत्र के गाँव ब्यौर में कई महीने से रामवीर सिंह के ट्यूबवैल की लाइन खराब थी। जेई से लगातार आग्रह किया जा रहा था लेकिन, लाइन सही नहीं की जा रही थी। भीषण गर्मी के चलते फसल सूख रही थी। शुक्रवार को रामवीर का बेटा अंकुर (22) लाइनमैन को बुला लाया और उसके साथ लाइन सही करने लगा। गाँव का ही वारिश (18) भी अंकुर का हाथ बंटा रहा था।

बताते हैं कि ट्यूबवैल की लाइन के ऊपर से 11 हजार बोल्ट की लाइन गुजर रही है, जिसके तार किसी तरह नीचे की लाइन से छू गये, जिससे अंकुर और वारिश झुलसने से बुरी तरह घायल हो गये। गंभीर हालत में परिजन दोनों को बरेली ले गये, जहाँ उपचार के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया।

बताया जा रहा है कि बरेली में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है, जिसके बाद शव गाँव लाये जायेंगे। पूरा गाँव शोक ग्रस्त है। मृतकों के घर कोहराम मचा हुआ है। बिजली विभाग के अफसरों ने समय से लाइन ठीक कर दी होती तो, अंकुर और वारिश की असमय मौत नहीं हुई होती।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply