करोड़ों रूपये कीमत की जमीन पर पुलिस खड़े होकर करा रही है अवैध निर्माण

करोड़ों रूपये कीमत की जमीन पर पुलिस खड़े होकर करा रही है अवैध निर्माण

बदायूं जिले की पुलिस मनमानी, लापरवाही और भ्रष्टाचार को लेकर लंबे समय से कुख्यात थी ही लेकिन, अब पुलिस जज की भूमिका में भी आ गई है। जमीन संबंधी विवादों में पुलिस स्वयं ही निर्णय लेने लगी है। करोड़ों रूपये कीमत की जमीन पर पुलिस खड़े होकर अवैध निर्माण करा रही है, जिससे स्थिति तनाव पूर्ण बनी हुई है।

चौंकाने वाला प्रकरण बिनावर का है, यहाँ के निवासी नरेश चंद्र गुप्ता की पत्नी कमला देवी ने वर्ष- 2010 में जमीन खरीदी थी, जिसकी पूरब दिशा में 16 फुट का रास्ता था, जिसका प्रयोग किया जा रहा था, इसी रास्ते पर दिनदहाड़े कब्जा किया जाने लगा तो, नरेश चंद्र गुप्ता ने आपत्ति की लेकिन, उन्हें दबंगों ने गाली देकर व मारपीट कर भगा दिया, जिसके बाद पीड़ित एसडीएम की शरण में गया।

पीड़ित की गुहार पर एसडीएम ने बिनावर के एसओ को अवैध निर्माण रुकवाने और शांति व्यवस्था कायम कराने के लिए दबंगों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया था लेकिन, थाना पुलिस मौके पर खड़े होकर अवैध निर्माण करा रही है, जिससे स्थिति तनाव पूर्ण बनी हुई है। बताते हैं कि विवादित जमीन करोड़ों रूपये कीमत की है, जिससे अवैध कब्जा करने वालों ने पुलिस को भी शामिल कर लिया है। पुलिस ने न्याय पूर्ण कार्रवाई नहीं की तो, कभी भी बड़ी वारदात घटित हो सकती है।

इसी तरह उघैती थाना क्षेत्र के गाँव नरैनी में भी जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच दिनदहाड़े पथराव हुआ। पथराव में कई लोग चुटैल भी हुए हैं। पथराव के दौरान कोहराम मचा रहा। दहशत का माहौल है लेकिन, पुलिस ने घटना को दबा दिया। पीड़ित पक्ष ने एसएसपी ने कार्रवाई कराने की गुहार लगाई है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply