शासकीय अधिवक्ता साधना शर्मा हत्या कांड का आरोपी गरीब को धमका रहा

शासकीय अधिवक्ता साधना शर्मा हत्या कांड का आरोपी गरीब को धमका रहा

बदायूं जिले में कानून व्यवस्था का हाल बेहद बुरा है। शिकायत के बावजूद पुलिस दबंगों और अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं करती। यौन उत्पीड़न की वारदात में पुलिस ने सटीक कार्रवाई नहीं की, वहीं आरोपी पीड़ित को दिनदहाड़े धमका रहे हैं। आरोपियों का कहना है कि शासकीय अधिवक्ता साधना शर्मा को मार दिया, उसमें कुछ न हुआ तो, तुम क्या करा लोगे।

जघन्य वारदात बिल्सी थाना क्षेत्र के गाँव बेहटा गुसाईं की है, यहाँ एक गरीब मुस्लिम परिवार रहता है, इस परिवार में कई जवान लड़कियाँ हैं। पीड़ित का कहना है कि उसके घर की दीवारें छोटी हैं, साथ ही घर के सामने खाली जगह हैं, जहाँ मुस्लिमों का ही एक गिरोह दिनदहाड़े ताश खेलता है, शराब पीता है और फिर लड़कियों का यौन उत्पीड़न करता है। बताते हैं कि 16 मई को एक लड़की उपले थोप रही थी तभी, उसके साथ अपराधी अभद्रता करने लगे।

विरोध करने पर अपराधियों ने लड़की को धमकाया एवं उसके पिता को बेरहमी से पीटा। फोन करने पर पुलिस आ गई। पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराया पर, मुकदमा दर्ज नहीं किया। आरोपी के विरुद्ध धारा- 151 के अंतर्गत कार्रवाई कर यौन उत्पीड़न की वारदात को दबा दिया। पीड़ित ने सवाल किया तो, दबंग खुलेआम घर पर आकर धमकाने लगे, इस दौरान शासकीय अधिवक्ता साधना शर्मा की हत्या का आरोपी पीड़ित परिवार को यह कहते धमका रहा है कि उसका साधना शर्मा की हत्या में कुछ नहीं हुआ तो, तुम क्या कर लोगे।

पीड़ित परिवार को अपराधियों द्वारा धमकाते समय के वीडियो भी बन गये, जो वायरल होने से पुलिस की जमकर फजीहत हो रही है, इसके बावजूद पुलिस अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करने को तैयार नजर नहीं आ रही है। पीड़ित ने एडीजी बरेली से शिकायत कर दबंग अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई कराने की गुहार लगाई है। शातिर अपराधियों पर पहले से ही गंभीर धाराओं के अंतर्गत तमाम मुकदमे दर्ज हैं, जिससे अपराधियों की क्षेत्र में दहशत है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply