डग्गामार बस ने दो बाइक सवार मारे, टैंपो पलटने से एक की मौत

डग्गामार बस ने दो बाइक सवार मारे, टैंपो पलटने से एक की मौत

बदायूं जिले में हर दिन एक-दो की जान सड़क हादसों के कारण चली जाती है। सोमवार को भी तीन जानें चली गईं। आक्रोशित भीड़ ने यूपी- 100 की गाड़ी पर पथराव कर दिया। सीओ ने पहुंच कर बमुश्किल स्थिति को संभाला।

घटना बिल्सी थाना क्षेत्र की है। सिरासौल तिराहे पर डग्गामार बस ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार संजय और कौशल की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। यूपी- 100 की गाड़ी पहुंची, तो आक्रोशित भीड़ ने पुलिस की गाड़ी पर पथराव शुरू कर दिया, जिससे पुलिस वाले भाग गये। सूचना पर आनन-फानन में पुलिस बल के साथ सीओ पहुंचे, उन्होंने स्थिति को संभाला। सीओ ने शब कब्जे में लेकर जिला मुख्यालय भिजवाये।

उधर सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में बिसौली मार्ग पर राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के सामने बाइक सवार को बचाने के चक्कर में टैंपो पलट गया। टैंपो पलट कर तालाब में जा गिरा, जिससे रामप्रकाश पटेल (50) की मौत हो गईं। टैंपो में कुल 8 यात्री थे, जिनमें से अधिकांश के चोटें आई हैं, सभी यात्री होली की खरीददारी कर घर लौट रहे थे। मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply