सीओ ने ही उजागर कर दी यौन उत्पीड़न की शिकार नाबालिग की पहचान

सीओ ने ही उजागर कर दी यौन उत्पीड़न की शिकार नाबालिग की पहचान

बदायूं जिले की पुलिस यौन उत्पीड़न की शिकार पीड़िताओं को लेकर स्वयं ही गंभीर नजर नहीं आ रही है। पुलिस विभाग के बड़े अफसर ने नाबालिग पीड़िता का नाम और पता उजागर कर दिया, जबकि उच्चतम न्यायालय का स्पष्ट आदेश है कि पीड़िता की पहचान छुपा कर रखी जाये।

वारदात बिल्सी थाना क्षेत्र की है। क्षेत्र के एक गाँव की 16 वर्षीय लड़की 4 दिसंबर को पशुओं को चारा लेने खेत पर गई थी, जो वापस नहीं लौटी तो, परिजनों ने खोजबीन की लेकिन, उसका पता नहीं चल सका। गाँव का ही देवेन्द्र बहला-फुसला कर भगा ले गया था, जिसका गाँव के ही विकास, अजयपाल और सगरपाल ने सहयोग किया था। पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया, जहाँ उसका रविवार को परीक्षण हुआ, इस दौरान पत्रकारों से बात करते पीड़िता और उसका भाई फफक-फफक कर रो पड़े।

उक्त वारदात के बारे में बिल्सी के सीओ ने वीडियो के द्वारा जानकारी दी है, उन्होंने पीड़िता का नाम और पता उजागर कर दिया। उच्चतम न्यायालय का स्पष्ट आदेश है कि यौन उत्पीड़न की शिकार पीड़िताओं की पहचान उजागर नहीं की जाये, जिसकी जानकारी पुलिस विभाग के बड़े अफसर को भी नहीं है, यह चौंकाने वाली बात ही कही जायेगी।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply