तिहरे हत्या कांड में नामजद अभियुक्त गिरफ्तार, रायफल, रिवाल्वर और तमंचा बरामद

तिहरे हत्या कांड में नामजद अभियुक्त गिरफ्तार, रायफल, रिवाल्वर और तमंचा बरामद

बदायूं जिले के उसहैत थाना क्षेत्र में स्थित गांव सथरा में हुए तिहरे हत्या कांड का पुलिस ने खुलासा करने का दावा किया है। पुलिस दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है, उनके कब्जे से बंदूक और कारतूस भी बरामद हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि उसहैत थाना क्षेत्र के गांव सथरा में सोमवार शाम सपा नेता, पूर्व ब्लॉक प्रमुख एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता, उनकी पत्नी एवं पूर्व प्रधान माँ की निर्मम तरीके से गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सनसनीखेज हत्या कांड से लखनऊ तक हिल गया था। जघन्य हत्या कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।

पुलिस का कहना है कि पुरानी रंजिश के चलते राकेश गुप्ता, उनकी पत्नी शारदा गुप्ता एवं माँ शांति देवी की उनके घर के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसका थाना उसहैत पर मुकदमा अपराध संख्या- 351/2022 धारा- 302/147/148/149/120बी आईपीसी पंजीकृत किया गया था। घटना की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह के द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर अमित कुमार श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी उझानी शक्ति सिंह के नेतृत्व में थाना उसहैत पुलिस की टीम बनाकर घटना का अविलंब खुलासा करने हेतु निर्देशित किया गया था।

पुलिस ने नामजद रविन्द्र दीक्षित एवं सार्थक को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के कब्जे से एक लाइसेंसी रायफल 315 बोर, तीन कारतूस, एक लाइसेंसी रिवॉल्वर .32 बोर, चार कारतूस एवं एक नाजायज तमंचा 12 बोर और तीन कारतूस बरामद किये हैं। अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि मृतक राकेश एवं उसके परिवार से हम लोगों के परिवार का सन् 1972 से राजनैतिक मतभेद एवं वर्चस्व को लेकर विवाद चला आ रहा है तथा प्रत्येक प्रधानी, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में एक-दूसरे के विरुद्ध रहते थे। पूर्व में भी इन लोगों में आमने-सामने कई बार विवाद हो चुका था। मृतक के पिता रामकृष्ण गुप्ता की हत्या अभियुक्त रविन्द्र दीक्षित ने ही की थी, जिसके चलते आपसी तनाव काफी ज्यादा बढ़ गया। उपरोक्त विवादों के चलते न्यायालय में मृतक कड़ी पैरवी कर रहा था, इस कारण अभियुक्त रविन्द्र दीक्षित ने साथियों सहित योजनाबद्ध तरीके से इस घटना को अंजाम दिया।

पुलिस का कहना है कि रविन्द्र दीक्षित एवं सार्थक दीक्षित पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। रविन्द्र दीक्षित पर मुकदमा अपराध संख्या- 351/2022 धारा- 302/147/148/149/120बी आईपीसी थाना उसहैत, मुकदमा अपराध संख्या- 352/2022 धारा- 27/30 आर्म्स एक्ट थाना उसहैत, मुकदमा अपराध संख्या- 167/1979 धारा 302/307 आईपीसी थाना उसहैत, मुकदमा अपराध संख्या- 253/1982 धारा 302/307 आईपीसी थाना उसहैत, मुकदमा अपराध संख्या- 33A/1985 धारा- 147/148/149/307 आईपीसी थाना उसहैत, मुकदमा अपराध संख्या- 468A/2010 धारा- 395/397/342 आईपीसी थाना उसहैत, मुकदमा अपराध संख्या- 35/2002 धारा- 147/149/307 आईपीसी थाना कोतवाली, मुकदमा अपराध संख्या- 44/2017 धारा- 307/427/504/506 आईपीसी थाना उसहैत, मुकदमा अपराध संख्या- 45/2017 धारा- 147/148/149/224/225/353/336 आईपीसी, 7 सीएल एक्ट थाना उसहैत एवं मुकदमा अपराध संख्या- 81/2020 धारा- 307/342/504 आईपीसी थाना उसहैत में दर्ज हैं।

इसी तरह सार्थक दीक्षित पर मुकदमा अपराध संख्या- 351/2022 धारा- 302/147/148/149/120B आईपीसी थाना उसहैत, मुकदमा अपराध संख्या- 353/2022 धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट थाना उसहैत, मुकदमा अपराध संख्या- 99/2021 धारा- 147/148/149/336/323/504/506 आईपीसी व 3(1)(द)(ध) एससी/एसटी एक्ट थाना उसहैत, मुकदमा अपराध संख्या- 44/2017 धारा- 307/427/504/506, मुकदमा अपराध संख्या- 45/2017 धारा- 147/148/149/224/225/353/336 आईपीसी व 7 सीएल एक्ट थाना उसहैत, मुकदमा अपराध संख्या- 81/2020 धारा- 307/342/504 आईपीसी थाना उसहैत दर्ज हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply