एनसीआर के आधार पर गिरफ्तार कर किशोर को बेरहमी से पीटा, बेहोश हुआ

बदायूं जिले की पुलिस को विशेष ट्रेनिंग दिलाने की आवश्यकता है। दरिंदगी की सीमायें पार कर चुकी पुलिस ने अब एक और किशोर को बेरहमी से इतना पीटा कि वह बेहोश हो गया। पुलिस ने किशोर को मनमाने तरीके से गिरफ्तार किया था और फिर रात भर बेरहमी से पीटा। किशोर का उपचार चल रहा है।

पढ़ें: दरिंदा सब-इंस्पेक्टर निलंबित, सीओ करेंगे जाँच, मुकदमा दर्ज नहीं हुआ

पुलिस की दरिंदगी की दास्ताँ थाना अलापुर की है। बताते हैं कि गाँव अठर्रा कुनिया में मामूली विवाद हो गया था, जिसकी एक पक्ष की ओर एनसीआर दर्ज कराई गई थी। नियमानुसार सात वर्ष से कम सजा वाली आपराधिक वारदातों में गिरफ्तार न करने का प्रावधान है लेकिन, अलापुर थाना पुलिस एनसीआर में बनाये गये आरोपी बिंदु को 9 मई को गिरफ्तार कर लाई। पुलिस ने बीती रात हवालात से निकाल कर बिंदु को बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी हालत खराब हो गई।

घायल बिंदु का उपचार कराने की जगह पुलिस ने बिंदु का धारा- 151 के अंतर्गत चालान कर दिया और फिर पुलिस दातागंज स्थित उप-जिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय में पेश करने को ले गई, जहाँ बिंदु बेहोश होकर गिर पड़ा। बिंदु की हालत खराब होते ही पुलिस के हाथ-पैर फूल गये। आनन-फानन में बिंदु को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहाँ से उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बिंदु की माँ राकेश कुमारी दिल्ली में थी, वह पुत्र के गिरफ्तार होने की सूचना पाकर दौड़ी चली आई। पीड़ित की माँ का रो-रोकर बुरा हाल है।

बता दें कि गुरुवार को कस्बा उझानी के रेलवे स्टेशन पर सब-इन्स्पेक्टर परीक्षित शर्मा ने पूर्णागिरी जा रहे परिवार के साथ दरिंदगी की थी। मुरादाबाद स्थित जीआरपी के एसपी ने परीक्षित शर्मा को निलंबित कर सीओ- सहारनपुर को जाँच सौंप दी लेकिन, आरोपी परीक्षित शर्मा शुक्रवार को भी उझानी के रेलवे स्टेशन पर जीआरपी चौकी में देखा गया।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply