बाइक सवार पति-पत्नी को लूटा, रंगदारी न देने पर स्कूल प्रबंधक पर हमला

बदायूं जिले में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है। दिनदहाड़े लूट की वारदातें घटित हो रही हैं। दिनदहाड़े रंगदारी ने देने पर हमले किये जा रहे हैं लेकिन, पुलिस अफसर व्यवस्था दुरुस्त करने की जगह अपनी ब्रांडिंग में जुटे रहते हैं। तेजतर्रार सब-इन्स्पेक्टर प्रतीक्षा सूची में पड़े हैं, जिससे हालात निरंतर खराब हो रहे हैं।

लूट की सनसनीखेज वारदात कुंवरगाँव थाना क्षेत्र की है। परमानंद पुत्र वेदराम पत्नी राजकुमारी और चार वर्षीय बेटी लक्ष्मी को लेकर बाइक से रिश्तेदारी में जा रहे थे तभी, सुबह करीब 10 बजे वागरपुर के भट्टे के निकट निकलते समय पीछे से आये बाइक सवार सशस्त्र बदमाशों ने बाइक रुकवा ली और फिर तमंचों से डरा-धमका कर पति से तीन हजार रूपये और पत्नी के सोने के कुंडल व सोने की चेन लूट ली। थाना कुंवरगाँव में तहरीर दे दी गई है लेकिन, पुलिस बदमाशों को खोजने में असफल साबित हो रही है।

कस्बा अलापुर में लिटिल एंजिल स्कूल के प्रबन्धक से दबंग कई दिनों से रंगदारी मांग रहे थे। प्रबन्धक रूपये नहीं दे पाया तो, प्रबन्धक और उनकी बुजुर्ग मां को बेरहमी से पीट दिया गया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका उपचार चल रहा है पर, पुलिस अभी तक दबंगों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply