युवक की जिंदगी बर्बाद करने की धमकी दे रहे हैं बरेली के ठग भाई-बहन

युवक की जिंदगी बर्बाद करने की धमकी दे रहे हैं बरेली के ठग भाई-बहन

बदायूं जिले का एक युवक निकाह को लेकर बरेली के भाई-बहनों के संपर्क में आ गया। युवक को पता चला कि भाई-बहन ठग हैं तो, उसने दूरियां बना लीं लेकिन, ठग भाई-बहन युवक के पीछे पड़ गये हैं और रूपये न देने पर जिंदगी बर्बाद कर देने की धमकी दे रहे हैं, जिससे पीड़ित डरा-सहमा है।

कस्बा अलापुर के निवासी अब्दुल सईद चिकित्सकीय कार्य करते हैं, उनकी पत्नी का वर्ष- 2014 में इंतकाल हो गया, उनके तीन बच्चे हैं, जिससे रिश्तेदार उनका पुनः निकाह करने के बारे में सलाह देने लगे। बरेली के थाना किला क्षेत्र में स्थित मलुकपुर बजरिया निवासी एक लड़की से उनके निकाह की बात चली लेकिन, अब्दुल को पता चल गया कि लड़की ठग है, सो उन्होंने निकाह करने से मना कर दिया।

निकाह की बात चली थी, जिससे मोबाइल नंबर लड़की के पास पहुंच गया था, वह बात करने लगी और फिर रूपये मांगने लगी, वह दो-तीन लाख रूपये दे चुके हैं लेकिन, अब भाई-बहन बीस लाख रूपये मांग रहे हैं। पीड़ित ने रूपये देने में असमर्थता जताई तो, मैसेज आया कि प्लॉट बेच दो वरना, मुकदमा दर्ज करा कर जिंदगी बर्बाद कर दी जायेगी।

अब्दुल के पास तमाम मैसेज आये हैं, जिनमें रूपये देने की बात है और रूपये न देने पर धमकी दी गई है, जिससे अब्दुल अवसाद में चले गये और डरे-सहमे हैं, उन्होंने एसएसपी को साक्ष्य सहित प्रार्थना पत्र देकर ठग भाई-बहन के विरुद्ध कार्रवाई कराने की गुहार लगाई है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply