भामाशाह अपनी दानवीरता के कारण इतिहास में अमर हो गये: राज्यमंत्री

भामाशाह अपनी दानवीरता के कारण इतिहास में अमर हो गये: राज्यमंत्री

बदायूं के पुलिस लाइन चौराहे का अस्तित्व आज से विधिवत समाप्त हो गया, इस चौराहे को अब भामाशाह चौराहे के नाम से ही जाना जायेगा। जयंती के अवसर पर समारोह आयोजित किया गया, इस दौरान मुख्य अतिथि राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने भामाशाह की प्रतिमा का विधिवत लोकार्पण किया।

राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि भामाशाह ने तन-मन से समाज की मदद की। भामाशाह अपनी दानवीरता के कारण इतिहास में अमर हो गये। भामाशाह के सहयोग से ही महाराणा प्रताप को जहाँ संघर्ष की दिशा मिली, वहीं मेवाड़ को भी आत्म सम्मान मिला। जब महाराणा प्रताप अपने परिवार के साथ जंगलों में भटक रहे थे तब, भामाशाह ने अपनी सारी जमा पूंजी महाराणा को समर्पित कर दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की कथनी और करनी में अन्तर नहीं है, जो इस कोरोना काल में देश और प्रदेश की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठाए हुए हैं। देशवासी अपनी चिंताएं छोड़कर सिर्फ घर में रहें, बाकी चिंताएं उन पर छोड़ दें।

समारोह में जिलाधिकारी कुमार प्रशांत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी, नगर पालिका चेयरमैन दीपमाला गोयल, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक भारतीय भी उपस्थित रहे, इन्होंने भी भामाशाह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट अमित कुमार, सीओ सिटी विनय कुमार द्विवेदी एवं भामाशाह समिति के पदाधिकारियों के साथ तमाम भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply