हेमा जमाल और कपिल कुमार को डीजीपी ने दिया प्रशस्ति पत्र

हेमा जमाल और कपिल कुमार को डीजीपी ने दिया प्रशस्ति पत्र

बदायूं जिले की पुलिस सोशल साइट्स पर अपडेट रहती है और त्वरित प्रतिक्रिया देती है, इसमें आरक्षी हेमा जमाल और आरक्षी कपिल कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रदेश भर में बदायूं पुलिस को विशेष पहचान दिलाने वाले आरक्षियों को सम्मानित किया गया है।

पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह द्वारा सोशल साइट्स पर सक्रिय रहने वाले आरक्षी हेमा जमाल और आरक्षी कपिल कुमार को प्रशस्ति पत्र दिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉ. सुरेन्द्र प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) जितेन्द्र श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उझानी भूषण वर्मा ने डीजीपी द्वारा दिए प्रशस्ति पत्र को आरक्षी हेमा जमाल व आरक्षी कपिल कुमार को भेंट किया। प्रशस्ति पत्र देते समय सराहनीय कार्य करने के लिए वरिष्ठ अफसरों ने हेमा जमाल और कपिल कुमार को बधाई भी दी।

बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा चलायी जा रही ट्वीटर सेवा द्वारा जन-शिकायतों के त्वरित निस्तारण एवं पुलिस के प्रचार-प्रसार से उत्तर प्रदेश पुलिस का राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान बढ़ा है तथा ट्वीटर सेवा के सफल संचालन हेतु पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक संजय सिंघल ने आरक्षी हेमा जमाल व आरक्षी कपिल कुमार की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply