सपा जिलाध्यक्ष की बेटी और पुत्रवधू को मिला समर्थन, भाजपा विद्रोहियों पर करेगी कार्रवाई

सपा जिलाध्यक्ष की बेटी और पुत्रवधू को मिला समर्थन, भाजपा विद्रोहियों पर करेगी कार्रवाई

बदायूं जिले में समाजवादी पार्टी ने शनिवार को जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी, जिसमें 24 प्रत्याशियों को समर्थन देने की घोषणा की गई है। 24 प्रत्याशियों में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव की बेटी और पुत्रवधू के भी नाम हैं, जो जिले भर में चर्चा का विषय बने हुए हैं।

पंचायत चुनाव के नामांकन पत्र 7 अप्रैल से 8 अप्रैल तक होने थे। 9 और 10 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जाँच हुई अर्थात, नामांकन पत्र जमा करने की तिथि निकल जाने के बाद समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशियों को समर्थन देने की सूची जारी की है और वो भी पूरी नहीं है। 51 प्रत्याशियों में समाजवादी पार्टी अभी तक 24 प्रत्याशी ही घोषित कर पाई है, इसमें भी जगत क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव की बेटी धनेश्वरी देवी और कलौरा क्षेत्र से पुत्रवधू ऐश्वर्या यादव को समर्थन दिया गया है, जो चर्चा का विषय बने हुए हैं।

दूसरी ओर सत्ताधारी दल भाजपा है, जिसने विधायकों, सांसदों और पदाधिकारियों के परिजनों को टिकट न देने की शर्त रखी है। जिसने भी टिकट को वरीयता दी, उससे पहले त्याग पत्र ले लिया गया। क्षेत्रीय कमेटी के उपाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल “बेबी भैया” की पत्नी मेखला सिंह चुनाव लड़ रही हैं, उन्होंने पद से त्याग पत्र दे दिया, इसी तरह हरीश शाक्य पंचायत चुनाव के प्रभारी थे, उनकी पत्नी रेखा शाक्य चुनाव लड़ रही हैं, उन्होंने भी त्याग पत्र दे दिया। विधायक धर्मेन्द्र शाक्य “पप्पू भैया” की बहन अनीता शाक्य जगत क्षेत्र से टिकट मांग रही थीं, उन्हें टिकट नहीं दिया गया लेकिन, उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र जमा कर दिया है।

पढ़ें: भैया जी के करीबियों से और उनकी कोठी पर जाने वालों से घृणा करता है नया सरदार

सूत्रों का कहना है कि दो दिन बाद प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह बदायूं आ सकते हैं, वे चुनाव को लेकर बैठक करेंगे, समीक्षा करेंगे, साथ ही पार्टी से विद्रोह करने वाले प्रत्याशियों पर कड़ी कार्रवाई भी कर सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि जिन-जिन क्षेत्रों में पदाधिकारी विद्रोह कर रहे हैं, उन समस्त पदाधिकारियों के विरुद्ध पार्टी कड़ी कार्रवाई करेगी।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply