पंचायत चुनाव: सांसद और विधायक ने भाजपा समर्थित प्रत्याशियों का टैंपो हाई कर दिया

पंचायत चुनाव: सांसद और विधायक ने भाजपा समर्थित प्रत्याशियों का टैंपो हाई कर दिया

बदायूं जिले में पंचायत चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता न सिर्फ सक्रिय हो गये हैं बल्कि, नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है। गुरूवार को भीषण गर्मी के बावजूद आंवला लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद धर्मेन्द्र कश्यप और भाजपा विधायक धर्मेन्द्र शाक्य “पप्पू भैया” ने क्षेत्र में तूफानी दौरा किया। शेखूपुर वार्ड से भाजपा समर्थित प्रत्याशी हिमांशु यादव के पक्ष में सांसद और विधायक ने नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया।

सांसद धर्मेन्द्र कश्यप और विधायक धर्मेन्द्र शाक्य “पप्पू भैया” ने कहा कि भ्रष्टाचार और मनमानी का साम्राज्य खत्म करने के साथ विकास के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष भाजपा का होना आवश्यक है, इसके लिए भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को विजयी बनायें। शेखूपुर क्षेत्र से भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी हिमांशु यादव ने कहा कि इस क्षेत्र में सड़कों का बुरा हाल है, वे जीतने के बाद सड़कों का जाल बिछा देंगे, उन्होंने कहा कि क्षेत्र के बेरोजगारों, गरीबों और पीड़ितों के हित में बड़े स्तर पर कार्य करेंगे।

इसके अलावा बदायूं क्षेत्र से भाजपा सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्य ने जिला पंचायत वार्डो में जाकर भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में जन-सभाओं को संबोधित किया। उन्होंने पुसगवां क्षेत्र की प्रत्याशी मेखला सिंह पटेल, रिसौली क्षेत्र से प्रत्याशी ठा. सत्यवीर सिंह, उघैती गर्वी क्षेत्र से प्रत्याशी सीमा गुप्ता सहित अन्य तमाम प्रत्याशियों के पक्ष में आम जनता से वोट मांगे, वहीं भाजपा के महामंत्री पंडित शारदाकांत “सीकू भैया” ने भी भाजपा समर्थित प्रत्याशी के पक्ष में भ्रमण किया, उनके साथ अनुरुद्ध गुप्ता भी रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply