विदाई के समय गुरु जी का संकल्प, बेस्ट टीचर को सम्मानित करेंगे

विदाई के समय गुरु जी का संकल्प, बेस्ट टीचर को सम्मानित करेंगे

बदायूं जिले के नाधा में 31 मार्च को सेवानिवृत्त हुए गुरु जी को सम्मानित किया गया। न्याय पंचायत स्तर पर भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया। समारोह में छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर समां बांध दिया। सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों ने बेहतर शिक्षा देने का आह्वान किया।

समारोह में नाधा न्याय पंचायत क्षेत्र के सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रकेश यादव एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष दामोदर सिंह ने प्रतीक चिन्ह एवं शाल उड़ाकर सम्मानित किया। जिलाध्यक्ष चंद्रकेश यादव ने कहा कि शिक्षक कभी रिटायर नहीं होता है। शिक्षक जीवन पर्यंत समाज को बदलने एवं शिक्षा का प्रसार करने का काम करता रहता है। दामोदर सिंह ने कहा कि शिक्षकों का हमेशा प्रयास स्कूलों की दशा सुधार कर नया समाज बनाने का रहा है।

विदाई के समय भावुक हुए सूबेदार सिंह ने कहा कि शिक्षकों को अपनी मेहनत से सरकारी स्कूलों की शिक्षण व्यवस्था सुधार कर नजीर पेश करनी होगी, इससे न सिर्फ शिक्षकों का सम्मान बढ़ेगा बल्कि, बेसिक स्कूलों की तरफ समाज के हर वर्ग का रूझान बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि सरकारी सेवाओं से 31 मार्च को रिटायर जरूर हो गया हूँ लेकिन, बेसिक स्कूलों की तस्वीर बदलने को आगे भी प्रयास करता रहूँगा, प्रत्येक 15 अगस्त के दिन न्याय पंचायत क्षेत्र के बेसिक स्कूल से दो बेस्ट शिक्षकों को सम्मानित करने का भी काम करूंगा।

इस अवसर पर एनपीआरसी संजीव यादव, राहुल यादव, संजीव सक्सेना सहित सभी शिक्षकों ने सेवानिवृत्त शिक्षकों को फूलमाला पहनाते हुए गीता, रामायण की पुस्तकें भेंट कीं। बैंड-बाजों के साथ शिक्षकों ने गुरु जी को घर तक पहुंचाया। राहुल देव शर्मा, राजेश कुमार, वंश बहादुर, अमित शर्मा, मनोज कुमार, अजयवीर सिंह, लक्ष्मी नारायण, रूप किशोर और अमित कुमार सहित तमाम गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। संचालन राजेश कुमार ने किया।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply