वीएल और हरीश के सामने आकर थम गया भाजपा में आया तूफान

वीएल और हरीश के सामने आकर थम गया भाजपा में आया तूफान

बदायूं जिले की भारतीय जनता पार्टी में आ रहा भूचाल फिलहाल थम गया है। प्रांतीय उपाध्यक्ष वीएल वर्मा और जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य की बात पालिकाध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय टाल नहीं पाये और त्याग पत्र न देने का वादा कर मानसिक शांति के लिए धार्मिक यात्रा पर निकल गये।

पढ़ें: उत्पीड़न के चलते पार्टी और पद से त्याग पत्र देंगे भाजपा के पालिकाध्यक्ष

उल्लेखनीय है कि बिल्सी नगर पालिका परिषद के पालिकाध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय भारतीय जनता पार्टी और पद से त्याग पत्र देने वाले थे, वे भारतीय जनता पार्टी के विधायक के प्रतिनिधि के व्यवहार से आहत होकर त्याग पत्र देने का मन बना चुके थे और प्रेस वार्ता आयोजित कर घोषणा करने ही वाले थे, उससे पहले गौतम संदेश ने त्याग पत्र देने की खबर प्रकाशित कर दी, जिससे लखनऊ तक हड़कंप मच गया।

खबर प्रकाशित होते ही प्रांतीय उपाध्यक्ष व दर्जा राज्यमंत्री वीएल वर्मा और जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य सक्रिय हो गये, दोनों ने उझानी स्थित वीएल वर्मा के आवास पर अनुज वार्ष्णेय और विधायक प्रतिनिधि के बीच कायम संवादहीनता को समाप्त करा दिया और दोनों से कार्यकर्ताओं और पार्टी के हित में कार्य करने की अपेक्षा व्यक्त की।

वरिष्ठ नेता वीएल वर्मा और जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य की बात अनुज वार्ष्णेय टाल नहीं पाये। त्याग पत्र न देने का वादा कर वे धार्मिक यात्रा पर चले गये। बाला जी दरबार में जाकर आत्म बल बढ़ गया और मन को शांति मिली तो, लौट आये, वे अब नगर के विकास की रूपरेखा बनाने में नये सिरे से जुट गये हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply