मोनू महाजन के मैदान में आने से आम जनता में आया जोश, दावेदारों के होश उड़े

मोनू महाजन के मैदान में आने से आम जनता में आया जोश, दावेदारों के होश उड़े

बदायूं जिले की नगर पालिका परिषद बिसौली में चुनावी सरगर्मियां जोर पकड़ने लगी हैं कई सारे दावेदार सामने आ गये हैं और टिकट के लिए प्रयास कर रहे हैं मोहित कुमार उर्फ मोनू महाजन भी सामने आ गये हैं, वे भी भाजपा से टिकट मांग रहे हैं, जिससे अधिकांश दावेदारों की चिंता बढ़ गई है, वहीं मोनू महाजन का दावा है कि भाजपा से टिकट मिला और वे जीते तो, बिसौली की तस्वीर बदल देंगे

बिसौली नगर पालिका परिषद भाजपा का गढ़ मानी जाती रही है लेकिन, पिछले कुछ वर्षों से स्थानीय नेताओं की कार्य प्रणाली से जनता इतनी आहत है कि भाजपा को लगातार हरा रही है, वहीं चेयरमैन अबरार अहमद की छवि बेहद अच्छी मानी जाती है, साथ ही उनका व्यवहार सबके साथ मधुर रहता है, उनकी सहजता और सरलता के सामने हर प्रत्याशी टिक नहीं सकता, जिससे वे आसानी से चुनाव जीत जाते हैं।

भाजपा आम जनता की पसंद को दरकिनार कर सेटिंग और संबंधों के आधार टिकट देती रही है, इसलिए जनता भाजपा प्रत्याशी को नकारती रही है। भाजपा के लिए चिंता की बात यह भी है कि पिछले विधान सभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी कुशाग्र सागर बिसौली नगर से ही हारे थे, जबकि भाजपा विधान सभा चुनाव बिसौली नगर में कभी नहीं हारती थी, जिसके चलते मामूली अंतर से कुशाग्र सागर चुनाव हार गये। भाजपा जिन स्थानीय नेताओं के कारण चुनाव हारी, वही नेता चेयरमैन पद का भी टिकट मांग रहे हैं, जिससे आम जनता में कोई उत्साह दिखाई नहीं दे रहा है।

अब श्री शिव बाबा सेल्स कॉर्पोरेशन एंड प्रॉपर्टीज के निदेशक, महौर वैश्य समिति के अध्यक्ष एवं सभासद मोहित कुमार उर्फ मोनू महाजन भी मैदान में आ गये हैं मोनू महाजन भाजपा से ही टिकट मांग रहे हैं, जिससे अन्य दावेदारों की नींद उड़ गई है लेकिन, आम जनता में जोश आ गया है मोनू महाजन का कहना है कि उन्हें टिकट मिला और वे जीते तो, सर्व प्रथम बिसौली की पेयजल एवं सफाई व्यवस्था दुरुस्त करायेंगे, साथ ही बाईपास बनवा कर नगर के लोगों को जाम से मुक्ति दिलायेंगे

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply