चार सौ रूपये से एलपीजी सिलेंडर में ऑक्सीजन लेने आई बच्ची को बाबर मियां ने दे दिया सिलेंडर

चार सौ रूपये से एलपीजी सिलेंडर में ऑक्सीजन लेने आई बच्ची को बाबर मियां ने दे दिया सिलेंडर

बदायूं जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ गई तो, कृतिम ऑक्सीजन की भी मांग बढ़ गई। हालात चिंताजनक हुए तो, सहसवान के पालिकाध्यक्ष मीर हादी अली “बाबर मियां” से मौन न रहा गया। बीमार गरीबों की आह ने बाबर मियां की नींद उड़ा दी तो, वे ऑक्सीजन की किल्लत दूर करने में जुट गये। व्यक्तिगत रिश्तों का हवाला देकर जहाँ से मिली, वहां से ऑक्सीजन जुटाने के बाद फ्री में लोगों को ऑक्सीजन बाँटने लगे। बात फैल गई तो, जिले और जिले से बाहर के लोग ऑक्सीजन मांगने लगे। मांग बढ़ने के बावजूद बाबर मियां ने साहस नहीं छोड़ा, वे ऑक्सीजन लगातार बाँट रहे हैं।

रमजान के महीने में रोजेदारों को आराम की दरकार होती है लेकिन, पालिकाध्यक्ष बाबर मियां रात-दिन मजदूर की तरह जुटे रहते हैं। ऑक्सीजन की मांग बढ़ने पर उन्होंने स्वयं मोर्चा संभाल लिया, वे स्वयं मेटाडोर के साथ जाकर ऑक्सीजन ला रहे हैं। दिन भर दौड़ते हैं, रात भर जागते हैं लेकिन, जरूरतमंद के हाथ में ऑक्सीजन का सिलेंडर थमाते ही उनके अंदर अपार ऊर्जा आ जाती है। लोगों की दुआ मिलते ही उनकी थकान गायब हो जाती है। सिलेंडर खत्म होते ही वे फिर सिलेंडर लाने को दौड़ जाते हैं।

बताते हैं कि बाबर मियां के बहनोई भी संक्रमित हो गये हैं। सिलेंडर बांटने के बाद बाबर मियां ने एक सिलेंडर अपने बहनोई को देने को रख लिया। सुबह एक बेहद गरीब परिवार की लड़की पांच लीटर वाला एलपीजी गैस का सिलेंडर लेकर आई और कहने लगी कि उसकी माँ की साँसें थम रही हैं, उसके सिलेंडर में जल्दी से चार किग्रा गैस भरवा दीजिये, उसकी मुट्ठी में दस-बीस के नोट भी थे, उन्हें देते हुए बोली कि यह चार सौ रूपये ही हैं उसके पास, यह ले लीजिये। बाबर मियां ने अपने बहनोई को देने वाला सिलेंडर उस बच्ची के घर पहुंचवा दिया और कह दिया कि इन पैसों से अन्य खर्च करना। बताते हैं कि वृद्ध महिला की हालत अब सही होने लगी है।

जो निजी अस्पतालों में नहीं जा सकते, जो सरकारी अस्पतालों में नहीं जा सकते, जिनकी सिफारिश करने वाला कोई नहीं है, ऐसे तबके को ऑक्सीजन मुहैया करा कर बाबर मियां ने वाकई, शानदार कार्य किया है। हालाँकि बाबर मियां समाज के हर तबके को ऑक्सीजन दे रहे हैं, उनके पास अलीगढ़, बुलंदशहर, संभल, मुरादाबाद, एटा और कासगंज तक के जरूरतमंद आ रहे हैं, वे सबको ऑक्सीजन देने का प्रयास कर रहे हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply